UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों की दोस्ती की शुरुआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पत्नी के गायब होने के बाद महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया. यहां महिला ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. महिला कहना है कि उसका पति घर में अनजान लोगों को लाकर उनसे संबंध बनाने हो कहता था.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला?
यह घटना एटा जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के झकरई गांव की है. महिला की पहचान 25 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि 25 दिन पहले मनीषा अचानक घर से गायब हो गई थी. जब काफी तलाश के बाद भी मनीषा का कोई सुराग नहीं मिला तो पति भूपसिंह ने पुलिस में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मनीषा की तलाश शुरू की और उसे बदायूं जिले से बरामद कर लिया.
इंस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
महिला को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे SDM जगमोहन गुप्ता की कोर्ट में पेश किया. यहां मनीषा ने बताया कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए बदायूं जिले के रहने वाले मुकेश यादव नाम के युवक से हुई थी. बातचीत बढ़ने पर दोनों के बीच प्यार हो गया. मनीषा ने कोर्ट में कहा कि अब वह मुकेश के साथ ही रहना चाहती है और अपने बच्चों को साथ नहीं ले जाना चाहती.
पति पर लगाए गंभीर आरोप
कोर्ट में मनीषा ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि उसका पति शराब पीता है, जुआ खेलता है और रात में अजनबी लोगों को घर लाकर उससे जबरन गलत संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था. महिला ने साफ कहा कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.
रोते रहे बच्चे, नहीं पसीजा दिल
SDM कोर्ट के बाहर मनीषा के ससुर हंसराज और उसके तीन छोटे बच्चे रोते हुए नजर आए. परिवार के लोगों का कहना है कि महिला ने जाते समय अपने बच्चों की तरफ पलटकर भी नहीं देखा. कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने मनीषा के इस फैसले की निंदा की और कहा कि उसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: रोहित बनकर 8 साल से भारती के साथ लिव-इन में रह रहा था वाहिद, फिर एक दिन महिला की मिली लाश
ADVERTISEMENT

