फिरोजाबाद: कांवड़ियों पर फ्लाईओवर से फेंकी गई मांस से भरी थैली! जांच में जुटी पुलिस

फिरोजाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान एक फ्लाईओवर से कांवड़ियों पर मांस से भरी थैली फेंकी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि साजिश या लापरवाही की सच्चाई सामने आ सके.

NewsTak

न्यूज तक

• 05:18 PM • 21 Jul 2025

follow google news

यूपी के फिरोजाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक फ्लाईओवर से कांवड़ियों पर मांस से भरी पॉलिथीन फेंकी गई. दरअसल यह घटना रविवार यानी 20 जुलाई को कोटला चुंगी फ्लाईओवर के पास घटी. जैसे ही यह थैली नीचे गिरी, कांवड़ मार्ग पर गंदगी फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

Read more!

क्या है पूरा मामला 

शाम के समय कांवड़िए कांवड़ लेकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ गुजर रहे थे. तभी अचानक ऊपर फ्लाईओवर से किसी ने एक भारी थैली फेंकी. चश्मदीदों के मुताबिक, थैली करीब 25 से 30 किलो वजनी थी और उसमें बड़ी मात्रा में मांस भरा हुआ था. जैसे ही यह थैली नीचे गिरी, वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया.

गनीमत ये रही कि थैली किसी कांवड़िए पर नहीं गिरी और कांवड़ भी खंडित नहीं हुई. क्योंकि तब तक ज़्यादातर कांवड़िए आगे निकल चुके थे. वहां मौजूद कावड़ यात्रियों ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि ये बाबा भोलेनाथ की कृपा थी, जो एक बड़ा हादसा टल गया.

माहौल बिगाड़ने की साजिश?

इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. लोगों ने इसे हिंदू आस्था पर हमला बताया और आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. कुछ लोगों ने इसे एक सोची-समझी साजिश भी बताया है. 

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और कांवड़ मार्ग को तुरंत साफ कराया गया. गंदगी हटाने के बाद कांवड़ियों पर फूलों की बारिश कर माहौल को शांत करने की कोशिश की गई.

पुलिस की जांच शुरू

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दो जांच टीमों का गठन किया है. थाना उत्तर क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि पुल के ऊपर से एक अज्ञात व्यक्ति ने मांस से भरी थैली फेंकी थी. अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि यह हरकत जानबूझकर की गई या फिर यह किसी की लापरवाही का नतीजा थी.

पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी कांवड़िए को नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही कोई कांवड़ खंडित हुई है. लेकिन जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लोगों की क्या है राय?

स्थानीय लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंची है. कई लोग इसे "धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़" मान रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 
 

ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला! रनवे से फिसली एयर इंडिया की फ्लाइट, 3 टायर फटे, बाल-बाल बचे सभी यात्री

    follow google newsfollow whatsapp