'RSS को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी नहीं रुकवा सके तो तुम'...सोसायटी में पार्क में की शाखा लगाने पर हुआ विवाद, वीडियो वायरल

गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में पार्क में आरएसएस शाखा लगाने को लेकर सुरक्षा सुपरवाइजर और निवासियाें के बीच तीखी बहस हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, अब मामले में सोसायटी प्रबंधन और सुपरवाइजर ने मामले में माफी दी.

Ghaziabad RSS park controversy
सोसायटी पार्क में बहस करते निवासी और सुरक्षा सुपरवाइजर हर्ष चौधरी

मयंक गौड़

29 Sep 2025 (अपडेटेड: 29 Sep 2025, 07:13 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोसायटी के निवासी और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के बीच तीखी नोक झोंक होती दिख रही है. बहस सोसायटी पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शाखा लगाने को लेकर हुई. घटना के सामने आने के बाद से मामले में सोसायटी प्रबंधन और सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने माफी मांगी है.

Read more!

वायरल वीडियो में दिखी जाेरदार बहस

लगभग 50 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में सोसायटी के निवासी पार्क में आरएसएस की शाखा के आयोजन की बात करते दिख रहे हैं. लेकिन उन्हें सिक्योरिटी सुपरवाइजर हर्ष चौधरी रोकते हुए कहते हैं कि पार्क में ऐसी किसी गतिविधि की अनुमति नहीं है. बहस के दौरान निवासी अपनी बात रखते हुए सुपरवाइजर से कहते हैं: “RSS को जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी नहीं रुकवा सके आपकी तो हैसियत क्या है?” अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें मामले का वीडियो

सोशल मीडिया पर दो धड़ों में बंटे लोग

सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं. एक पक्ष ने सोसायटी नियमों का हवाला देते हुए सुरक्षा सुपरवाइजर के रुख का समर्थन किया. वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा को रोके जाने पर कड़ा विरोध जातया है. ये विवाद इतना बढ़ गया कि सोसायटी के प्रबंधन को इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा.

सोसायटी प्रबंधन (AOA) ने जताया खेद

विवाद को शांत करने के लिए अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष गौरव कुमार की ओर से एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया है कि “पार्क में किसी भी प्रकार की कॉमर्शियल या प्रमोशनल गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा टीम को निर्देशित किया गया था. लेकिन अज्ञानवश सिक्योरिटी सुपरवाइज़र ने RSS शाखा लगाने आए निवासियों को भी रोक दिया, जो अनुचित था. इसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं."

सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने मांगी सार्वजनिक माफी

वहीं, सुपरवाइजर हर्ष चौधरी ने लिखित रूप में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी की धार्मिक या सामाजिक गतिविधि का विरोध करना नहीं था, बल्कि वे केवल अपने निर्देशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो भी जारी किया है.

यहां देखें हर्ष चौधरी का वीडियो

ये भी पढ़ें: सीतापुर के स्कूल में हिंदू बच्चों से जबरन बनावाए गए 'I Love Muhammad', के चार्ट, पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट

    follow google news