सीतापुर के स्कूल में हिंदू बच्चों से जबरन बनावाए गए 'I Love Muhammad', के चार्ट, पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बापू शिक्षा निकेतन स्कूल में हिंदू छात्रों से जबरन 'I Love Muhammad' लिखवाने का मामला सामने आया है. अभिभावकों के विरोध के बाद पुलिस ने स्कूल संचालक शौकत अंसारी और एक टीचर को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आराेपी तलाश जारी है.

I Love Muhammad Poster controversy,
I Love Muhammad Poster controversy
social share
google news

देशभर में 'I Love Muhammad' पोस्टर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन के अलग अलग इलाकों से प्रर्दशन की खबरें आ रही हैं. इस बीच अब यूपी के सीतापुर से इस विवाद पर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां एक स्कूल में हिंदू स्टूंडेंट्स से जबरन 'I Love Muhammad' लिखवाया गया. मामले के सामने आने के बाद से बच्चों के पेरेंट्स में इसे लेकर गुस्सा है. 

दरअसल, ये पूरा मामला सीतापुर जिले के महमूदाबाद के बनवीरपुर में मौजूद बापू शिक्षा निकेतन स्कूल का बताया जा रहा है. स्कूल के संचालक की पहचान शौकत अंसारी के रूप में हुई है. मामला सामने आने के बाद बजरंग दल ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं पुलिस ने अब मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1 की तलाश की जा रही है. 

क्या है मामला? 

बापू शिक्षा निकेतन स्कूल के संचालक शौकत अंसारी पर आरोप लगा है कि उनके कहने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले हिन्दू स्टूडेंट्स से 'I Love Muhammad' स्लोगन के चार्ट बनवाए गए थे. बच्चों ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी अपने पेरेंट्स दी तो वे हैरान रह गए. इस दौरान समाने आया कि स्कूल ने जानबूझकर ऐसी प्रतियोगिता रखी थी जिसमें स्टूडेंट्स को ऐसा स्लोगन लिखने के लिए बाध्य किया गया था. बच्चों के चार्ट बनाने के बाद बाकायदा टीचर्स ने इनको जांचा और इसमें अपनी टिप्पणियां भी लिखी थी.

यह भी पढ़ें...

यहां देखिए खबर का वीडियो 

पुलिस ने की कार्रवाई 

अब इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूल के संचालक शौकत अंसारी और एक महिला टीचर को अरेस्ट किया है. वहीं आज स्कूल में ताला लगा हुआ है और इसके बाहर पुलिस तैनात की गई है. बता दें कि इस मामले अब तक 2 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं और 1 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही. वहीं, घटना के बाद से ही स्टूडेंट्स के परिजनों में गुस्सा है. वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

    follow on google news