गाजियाबाद के गोविंदपुरम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने अपनी मां के साथ मिलकर अपनी सास को बेरहमी से पीटा. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 1 जुलाई की है. गोविंदपुरम निवासी सुदेश देवी को उनकी बहू आकांक्षा, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उनकी बहू की मां ने मिलकर घर में ही जमकर पीटा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों महिलाएं मिलकर बुजुर्ग सुदेश देवी को लगातार पीट रही हैं और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज
पीड़िता सुदेश देवी ने बताया कि इस घटना के बाद वह लगातार पुलिस थाने के चक्कर काटती रहीं, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी. बताया जा रहा है कि बहू आकांक्षा के परिवार के कुछ सदस्य पुलिस विभाग में हैं, जिसका इस्तेमाल कर वे पुलिस कार्रवाई को रुकवाने की कोशिश कर रहे थे.
हालांकि, जब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की, तो पुलिस पर दबाव पड़ा. फुटेज में साफ तौर पर दिख रही क्रूरता और सार्वजनिक आक्रोश के बाद गाजियाबाद पुलिस को मामले का संज्ञान लेना पड़ा.
वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर फुटेज वायरल होने के कुछ दिनों बाद, पुलिस ने आखिरकार बहू आकांक्षा और उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. इस घटना ने एक बार फिर परिवार के भीतर हो रही हिंसा और बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है.
यह मामला दिखाता है कि कैसे कभी-कभी प्रभावशाली व्यक्तियों का संबंध पुलिस कार्रवाई में देरी का कारण बन सकता है, लेकिन सोशल मीडिया की ताकत और जनता के बढ़ते दबाव से न्याय की उम्मीद बनती है. अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. देखना होगा कि पीड़िता को न्याय कब तक मिल पाता है. यह घटना समाज में घटते नैतिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों में आ रही कड़वाहट का भी एक दुखद उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: डांग जिले के भिगू झरने में अचानक उफान, बाल-बाल बचे पर्यटक, वायरल हो रहा है घटना
ADVERTISEMENT