उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने अलीगढ़ की सास-दामाद शादी के चर्चे को एक बार फिर हवा दे दी है. यहां बेटी की शादी टूटने के बाद मां होने वाले दामाद के साथ भाग निकली. लोग मान रहे हैं कि होने वाले दामाद के साथ जब मां रिलेशन में आई तभी बेटी से शादी टूटी है. अब ये मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
गोंडा के खोड़ारे थाना इलाके की रहने वाली 44 वर्षीय महिला उषा की बेटी की शादी बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम स्वरूप से तय हुई थी. किसी कारणवश यह शादी टूट गई, लेकिन इस बीच उषा और राम स्वरूप के बीच बातचीत होती जा रही थी जो आगे चलकर नजदीकी रिश्ते में बदल गई.
कब हुआ घटनाक्रम?
25 अप्रैल को महिला उषा घर से नाराज होकर राम स्वरूप के साथ चली गई. महिला के पति ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खोड़ारे थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.
कैसे पकड़ा गया?
बस्ती जिले की पुलिस को जब जानकारी मिली कि उक्त महिला उषा दुबौलिया थाने में मौजूद है, तो उन्होंने गोंडा पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद खोड़ारे थाने की पुलिस बस्ती जाकर महिला को वापस ला रही है. गोंडा के एसपी विनीत जायसवाल ने इस बात की पुष्टि की है और बताया कि महिला से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्यों बना चर्चा का विषय?
इस मामले में जहां एक ओर बेटी की शादी टूट गई, वहीं मां और होने वाले दामाद के बीच संबंध बन जाना सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से चौंकाने वाला है. इससे पहले अलीगढ़ में सास-दामाद की शादी का मामला सुर्खियों में रहा था, अब गोंडा-बस्ती की यह कहानी भी लोगों की जुबान पर छा गई है.
ADVERTISEMENT