Aligarh: बेटी के मंगेतर के साथ भागने वाली सास अपना देवी हो गई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर दावे का क्या है सच?

News Tak Desk

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अस्पताल का है जहां अपना देवी प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने गई है. वो होने वाले दामाद राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

बेटी के मंगेतर के साथ भागने वाली मां अपना की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी. इस प्यार को किसी ने कहा अंधा, किसी ने कहा असली वाला प्यार तो किसी ने कहा कलयुगी प्यार. अब इसी अपना के प्रेग्नेंट होने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है अपना होने वाले दामाद के बच्चे की मां बनने वाली है. सोशल मीडिया पर इस दावे का सच क्या है? वाकई अपना प्रेग्नेंट है? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अस्पताल का है जहां अपना अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने गई है. वो होने वाले दामाद राहुल के बच्चे की मां बनने वाली है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं- अब सासू मां दामाद जी से प्रेग्नेंट हो गई हैं. पता नहीं इस कलयुग में और क्या देखना बाकी है. 

News Tak ने सोशल मीडिया पर हो रहे इस दावे का फैक्ट चेक किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी अपना ऊर्फ अपना देवी को  अस्पताल ले जा रही है. हॉस्पीटल में अपना देवी बैठी हैं. जब इस वीडियो को रिवर्स मोड पर गूगल पर चेक किया गया तो पाया गया कि ये उस दिन का वीडियो है जब दोनों फरारी के बाद खुद पुलिस के सामने आए थे. इसके बाद पुलिस ने इनका मेडिकल कराया था. इस वीडियो से तो ये साफ है कि अपना देवी के प्रेग्नेंट होने का दावा सच नहीं है. 

"जब बार-बार कहा गया, भाग जा… तो मैं सच में भाग गई", दामाद राहुल संग भागने वाली सास अपना ने सुनाई भावुक कहानी

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला 

अलीगढ़ की अपना देवी घर में बेटी की शादी की तैयारियां कर रही थीं. बेटी शिवानी काफी खुश थी और वो शादी के दिन का बेशब्री से इंतजार कर रही थी. इधर शिवानी को क्या पता था कि शादी की तैयारियों के बीच मां अपना कुछ गुल खिलाने वाली है. शादी से 10-11 दिन पहले अचानक मां घर से गायब हो गई. पता चला कि शिवानी का होने वाला दूल्हा राहुल भी गायब था. अब ये समझते देर न लगी कि दोनों एक साथ फरार हो चुके थे. काफी दिनों के बाद दोनों खुद ही पुलिस के सामने आ गए और अपने प्यार को कबूल लिया. दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने की बात कही. 

बेटी के पीठ पीछे होने वाले दामाद से ऐसे लड़ा इश्क 

सास अपना अपने पति से काफी दुखी थी. इसी बीच बेटी शिवानी की शादी तय हो गई. शिवानी का होने वाला पति पत्नी से कम सास अपना से फोन पर ज्यादा बातें करता था. शिवानी ये समझ पाती इससे पहले दोनों एक दूसरे के इश्क में पड़ गए. अपना ने कहा कि राहुल उसका बहुत ख्याल रखता है और सम्मान के साथ बहुत प्यार देता है जो उसे अपने पति से कभी नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: 

सास अपना के बाद अब दामाद राहुल का बड़ा खुलासा, सामने आई ये चौंकाने वाली कहानी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp