Noida news: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवती ने अपने साउथ कोरियन लिव-इन पार्टनर पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली. दोनों दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. अब इस मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT
मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-150 इलाके का है. घटना के बाद युवती खुद मृतक प्रेमी को अस्पताल लेकर गई थी. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती मणिपुर की रहने वाली है.
क्या है पूरा मामला?
4 जनवरी 2026 को ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि GIMS अस्पताल में एक विदेशी नागरिक को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. जांच में मृतक की पहचान साउथ कोरियन नागरिक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वारदात वाली रात दोनों लिव-इन पार्टनर कमरे में शराब पी रहे थे. इस बीच नशें की हालत में दोनों की किसी बात को लेकर बहस हो गई.देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मणिपुर निवासी युवती ने पास रखे चाकू से प्रेमी के सीने पर हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को युवती अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
साउथ कोरिया का निवासी है मृतक प्रेमी
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक साउथ कोरिया का रहने वाला है. उसका नाम Mr Duck Jee Yuh बताया जा रहा है. मृतक वर्तमान में ATS पायस हाइडवे सोसाइटी सेक्टर-150 नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में रह रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक एक नामी मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करता था.
युवती ने बताया क्यों किया हमला?
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी युवती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि वे पिछले दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप रह रहे थे. युवती का आरोप है कि उसका पार्टनर शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. घटना वाली रात भी आरोपी के मुताबिक मृतक उसके साथ हिंसा कर रहा था. ऐसे में बचाव में उसने युवक पर चाकू से वार कर दिया. हालांकि युवती का दावा है कि उसका इरादा उसे जान से मारने का नहीं था.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आरोपी युवती पूछताछ कर सच जानने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंगेतर से मिलने बंगाल से गाजियाबाद के एक होटल में पहुंचा युवक, घंटों बाद खुला दरवाजा तो उड़ गए स्टाफ के होश
ADVERTISEMENT

