करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले हापुड़ में दर्दनाक हादसा...पति के सामने ही सड़क पर निकलकर धड़कता रहा पत्नी अनुराधा का दिल!

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में करवा चौथ से एक दिन पहले 35 वर्षीय अनुराधा की बाइक ट्रक से टकराने से दर्दनाक मौत हो गई. पति गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद परिवार और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल में हैं.

Hapur news
Hapur news

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां करवा चौथ ठीक एक दिन पहले एक हादसे में महिला की मौत हो गई. दरअसल, 35 वर्षीय अनुराधा और उनके पति बाइक से बाजार जा रहे थे. लेकिन इस बीच एक ट्रक ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया और उनका दिल जमीन पर जा गिरा. महिला का दिल कुछ देर तक सड़क पर धड़कता ही रहा है.इस भयानक मंजर को देखकर पति हरिओम और बाकी के लोग सन्न रह गए.

Read more!

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, बुधवार को हरिओम और अनुराधा बाइक पर गुलावठी बाजार की तरफ जा रहे थे. इसी बीच कपूरपुर थाना एरिया में मध्य गंग नहर के पुल के नजदीक एक ट्रक सड़क पर हुए गड्ढे से बचने की कोशिश करते हुए अनियंत्रित होकर हरिओम की बाइक से टकरा गया. इस दौरान अनुराधा सड़क पर गिर गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में पति हरिओम भी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

परिजानों ने किया हंगामा

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. लेकिन आरोप है कि परिवारवालों को घटना की जानकारी न देने पर उन्होंने हंगामा कर दिया. इस बीच सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला. अब मामले में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अनुराधा और हरिओम के दो बच्चों हैं. मां की मौत के बाद बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, पिता भी अस्पताल में भर्ती हैं और जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं.

इस वजह से हुआ हादासा?

इस भयावह हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि धौलाना-गुलावठी मार्ग की स्थित लंबे टाइम से खराब है. सड़क पर हुए गड्ढों की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन सड़क को ठीक करवाने की मांग को अनसुना करता रहा है. ऐसे में अब इस हादसे के बाद से प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPS वाई पूरन कुमार मामले में DGP सहित 13 अफसरों पर FIR, आखिरी खत में IPS ने इन अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

    follow google news