हापुड़: शख्स के पेट में 49 स्टील के चम्मच और टूथब्रश और पेन, पूछताछ में ये कहानी पता चली

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अनोखा मामला सामने आया है. एक मरीज के पेट से चम्मच, टूथब्रश और नुकीले पेन मिले हैं. मरीज ने ये सब कैसे और क्यों निगला? जानें पूरी कहानी.

Hapur shocking news, patient eats spoons toothbrush, 49 steel spoons surgery, bizarre medical case India, drug rehab patient news
डॉक्टर्स ने मरीज के पेट से निकाले चम्मच.

न्यूज तक डेस्क

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 25 Sep 2025, 01:15 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट से 49 स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन मिले हैं. जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने जांच की तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया. फिर ऑपरेशन कर डॉक्टर ने इन सारी चीजों को पेट से बाहर निकाला है. 

Read more!

पूछताछ में पता चली ये कहानी 

इधर पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक नशे का आदी था. उसका नशा छुड़वाने के लिए परिजनों ने उसे नशामुक्ति केंद्र भेजा. यहां नशा नहीं मिलने पर वो इतना गुस्से में था कि स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन ही खाना शुरू कर दिया. 

ये है पूरा मामला 

जनपद बुलंदशहर के रहने वाले 40 वर्षीय सचिन नशे का आदी है. घर वाले उससे काफी परेशान थे. जिसके बाद परिज सचिन को बुलंदशहर के नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ आए. इसपर सचिन भड़क गया. उसने नशा मुक्ति केंद्र में रहकर स्टील की चम्मच, टूथ ब्रश और पेन खा लिया. 

देवनंदनी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे. जांच के बाद ऑपरेशन किया गया. माारीज के पेट से 29 स्टील की चम्मच, 19 टूथ ब्रश और 2 नोकदार पेन मिले हैं. इसको ऑपरेशन के जरिए बाहर निकाला गया है. अक्सर यह प्रॉब्लम उन लोगों के अंदर होती है जिन्हें साइकोलॉजी प्रॉब्लम होती है. मरीज अब स्वस्थ है और उसे घर भेज दिया गया है. 

इनपुट: देवेंद्र कुमार शर्मा

यह भी पढ़ें: 

बुर्का पहनकर लड़की से मिलने पहुंचा युवक...भीड़ ने हटाया नकाब तो मच गया हंगामा, वीडियो वायरल
 

    follow google news