बुर्का पहनकर लड़की से मिलने पहुंचा युवक...भीड़ ने हटाया नकाब तो मच गया हंगामा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुर्का पहनकर लड़की से मिलने पहुंचे युवक को भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ा लिया. इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया गया है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

UP Deoria News
UP Deoria News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरखरी चौराहे पर एक युवक बुर्का पहनकर पहुंच गया. इस दौरान पहले लोगों को लगा कि बुर्के में कोई लड़की है, लेकिन जब उन्हें उसकी चाल ढाल पर शक हुआ ताे कुछ युवकों ने हिम्मत जुटाकर उससे पूछताछ की. ऐसे में बुर्काधारी लड़का घबरा गया. इस बीच जैसे ही उसके चेहरे से नकाब हटा तो वहां मौजूद भीड़ दंग रह गई. बुर्क के अंदर एक युवक निकला. इस बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया जाे अब सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. 

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सुहेल बताया. उसने खुलासा किया कि वो यहां एक हिन्दू लड़की से मिलने के लिए आया था. लड़की उसके साथ ही कॉलेज में पढ़ती है. उसकी इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों काे गुस्सा आ गया. ग्रामीणों ने इसे सीधे तौर पर 'लव जिहाद' से जोड़ा देखा और तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बीच लोगों ने इसकी सूचान पुलिस को दे दी.

पुलिस हिरासत में युवक

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को शांत कराया और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गए. पुलिस ने बताया कि युवक उनकी कस्टडी में है. उधर अभी तक लड़की के परिवार की तरफ से मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

वायरल हुआ वीडियो

इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद वीडियो देखते ही देखते कुछ ही मिनटों के बाद वायरल हो गया. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक वीडियो पर कमेंट सेक्शन में लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आने लगे. कुछ यूजर इसे लव जिहाद की साजिश बता रहे है कुछ पुलिस की जांच पूरी होने तक इंतजार करने की बात कह रहे हैं.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल, इस मामले में पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि सुहेल और लड़की की दोस्ती कितनी पुरानी है. पुलिस ये भी जांच कर रही है कि क्या यह उनकी पहली मुलाकात थी या वे पहले भी मिल चुके हैं. साथ ही पुलिस ये भी जानना के कोशिश कर रही है बुर्का पहनने के पीछे सुहेल का क्या मकसद था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर लड़की का परिवार से शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो सुहेल के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये  भी पढ़ें: UP सरकार का बड़ा फैसला! अब FIR और अरेस्ट मेमो नहीं लिखी जाएगी कास्ट...जाति आधारित रैलियों पर भी रोक

    follow on google news