Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक किसान दोपहर के समय हाइवे किनारे अपने गन्ने के खेत में पहुंचा. यहां उसे एक काला सूटकेस मिला. किसान ने तुरंत मामले की जानकारी पिलखुवा पुलिस को दी. पुलिस आई तो सूटकेस खोला गया. अंदर से एक महिला का शव मिला. शव बुरी तरह से सड़कर कंकाल में बदल चुका था. उससे गंदी बदबु आ रही थी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन अब मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार ये मामला एक ब्लाइंड मर्डर से जुड़ा हुआ था. इसे पिलखुवा पुलिस और जिला स्वाट टीम के एक मिलकर सुलझाया है. अब मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार को अरेस्ट किया है.
ADVERTISEMENT
झारखंड की रहने वाली है युवती
पुलिस के मुताबिक शव साेनिया नामक युवती का है. उसकी पहचान झारखंड के केरया कुडपानी गांव निवासी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी पति-पत्नी को अरेस्ट किया है. पति का नाम अंकित कुमार और पत्नी कलिस्ता उर्फ काली है. दावा है कि अंकित ने पहले सोनिया से जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. लेकिन युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो दोनों पति-पत्नी ने मिलकर उसे लाठियों से पीट दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला
ASP विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस को 1 दिसंबर को एक खेत में एक किसान को एक काला बंद सूटकेस की सूचना मिली. मौके पर सूटकेस खोला गया तो उसमें महिला का कंकाल मिला.उन्होंने बताया कि शव काफी पुराना था. ऐसे में उसकी पहचान करने में मुश्किल आ थी. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मामले के तार दिल्ली-एनसीआर तक जुड़े मिले.
जांच आगे बढ़ी तो पुलिस दिल्ली तक पहुंची. इस दौरान दिल्ली के विवेक विहार थाने में पुलिस को अहम सुराग मिले. यहां एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो एक घर में काम करने वाली मेड के बारे में पता चला. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके बताया कि बताया कि उसने एक युवती की हत्या होते देखी थी. इसी आधार पर मृतका की पहचान सोनिया के रूप में हुई.
गरीब युवतियों देता था नौकरी का झांसा
पुलिस ने जांच में हैरान करने वाली बात पता चली. दरअसल, आरोपी दंपति झारखंड और अन्य प्रदेशों से गरीब और असहाय युवतियों नौकरी का झंसा देकर दिल्ली लेकर आते थे. यहां वे उन्हें मेड का काम दिलाता था. इसी तरह लगभग 8 महीने पहले आरोपी सोनिया को दिल्ली बुलाया गया. इस बीच दावा है कि 27 अगस्त की रात उसने सोनिया की हत्या कर दी. कुछ दिन तक को शव को घर पर ही रखा लेकिन इसके बाद 29 अगस्त उसे एक सूटकेस में भरा और ऑटो में ले जाकर एक खेत में फेंक दिया गया.
मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो
अब मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी, मृतका के मोबाइल फोन के साथ ही तीन मोबाइल फोन और अन्य सामन बरामद किया. पुलिस को जांच के दौरान मोबाइल में आपत्तिजनक वीडियो भी मिली है. अब मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT

