"पत्नी और साली को कहता था लेस्बियन"...साली ने बताई मर्चेंट नेवी ऑफिसर जीजा की हैरान करने वाली कहानी

Lucknow News: यूपी के लखनऊ में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर अनुराग की पत्नी मधु के जान देने के बाद से आरोप प्रत्याराेप का दौर जारी हो गया है. इस बीच अब मधु की बहन और उसके पिता ने पति अनुराग पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. बहन प्रिया का कहना है कि अनुराग, मधु के साथ मारपीट करता था.

lucknow news
मर्चेंट नेवी के ऑफिसर ने दी जान

न्यूज तक

06 Aug 2025 (अपडेटेड: 06 Aug 2025, 03:47 PM)

follow google news

Lucknow News: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मर्चेंट नेवी के ऑफिसर अनुराग की पत्नी मधु की मौत की खबर से पूरा परिवार सदमें में है. शादी के 6 महीने बाद हुई इस घटना ने मधु की मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. मधु के परिवार ने अब सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है.

Read more!

परिवार के मुताबिक, शादी के कुछ दिन ठीक रहने के बाद मधु को परेशान किया जाने लगा था. उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. परिवार का दावा है कि अनुराग (पति) ने उससे लाखों रुपये की मांग की थी. मधु की बहन प्रिया के अनुसार, अनुराग शराब का आदी था और मधु को भी जबरदस्ती शराब पीने को कहता था.

अनुराग ने मधु से मांगे थे 15 लाख

जानकारी के अनुसार, मधु सिंह की शादी उन्नाव के रहने वाले अनुराग सिंह से हुई थी. अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में ऑफिसर हैं. मधु के परिवार के अनुसार,  शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक था. लेकिन फिर इसके बाद ससुराल वाले परेशान करने लगे. उन्होंने दावा किया कि अनुराग ने मधु से 15 लाख रुपये मांगे.

''आ जाओ, वरना ये जान से मार देगा..."

मधु की बहन प्रिया के अनुसार, मधु की आखिरी ऑडियो में उसकी रोने की आवाज ने पूरे परिवार को तोड़ दिया था. प्रिया ने बताया कि 10 मार्च को एक प्लेट रखने को लेकर अनुराग ने मधु को बुरी तरह पीटा दिया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद मधु ने उन्हें रोते हुए कॉल किया था और उसे लेकर जाने को कहा था. मधु ने कहा ''आ जाओ,  वरना ये जान से मार देगा..." 

''पत्नी और साली को कहता था लेस्बियन"

मृतका की बहन का दावा है कि मधु को पार्टी करने और घूमने-फिरने का शौक था. लेकिन अनुराग ने उसे कही नहीं जाने देता था. वे मधु पर शराब पीने का दबाव बनाता था और मना करने पर उसे पीटता था. प्रिया ने बताया कि अनुराग मधु का मोबाइल चेक करता था और जब मधु मुझसे बात करती थी तो अनुराग हम दोनों को 'लेस्बियन' कहता था.

घटना से एक दिन पहले हुआ था विवाद

प्रिया के मुताबिक, घटना से एक दिन पहले दोनों कार में कही जा रहे थे. गाड़ी मधु चला रही थी और अनुराग वहीं बैठकर चलती गाड़ी में शराब पी रहा था. इस बीच रास्ते में एक गड्ढा आया तो उससे बचने के लिए मधु ने गाड़ी साइड घुमाई. लेकिन इस पर अनुराग भड़क गया. वो मधु से कहने लगा कि तुमने "लड़कों को देखकर गाड़ी घुमा दी".  प्रिया ने दावा किया कि इसके बाद अनुराग ने गाड़ी के अंदर ही मधु से मारपीट थी.

क्या हुआ था उस दिन?

जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम लगभग 4 बजे अनुराग ने मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह को कॉल किया. उसने बताया कि मधु ने अपनी जान दे दी है. इस बीच परिवार के पहुंचने से पहले ही अनुराग ने शव को फंदे से उतार दिया था. अब परिवार ने शक जताया है कि मधु की हत्या की गई है. परिवार का कहना है कि उसने आत्महत्या नहीं की.

पिता ने दर्ज कराया केस, जांच जारी

पिता फतेह बहादुर सिंह ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज करवाया है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि अनुराग के अन्य लड़कियों से संबंध थे. उन्होंने कहा कि इसी वजह से वो मधु को लगातार परेशान करता था. मधु के गर्भवती होने पर तो उसने उसका अबॉर्शन भी करवा दिया था. वहीं, डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: पहले हत्या, फिर पहचान छुपाने के लिए शव को तेजाब से जलाया, अलीगढ़ में पत्नी की बर्बरता का रूह कंपाने वाला मामला

    follow google news