Amethi crime news: उत्तर प्रदेश के अमेठी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी पर अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काटने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान आरोपी पत्नी ने पति पर कई बार वार भी किए. इससे पति को गंभीर चोटें आई हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद से पत्नी फरार है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये शर्मसार कर देने वाला मामला यूपी के अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मैगलगंज कचनाव गांव का है. पीड़ित की पहचान अंसार अली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है पीड़ित शख्स के दोनों पत्नियों के बीच हर दिन किसी न किसी की वजह से घर में झगड़ा होता रहता था. ऐसे में रविवार को जब विवाद और बढ़ा तो मौका देखकर दूसरी पत्नी ने पति को प्राइवेट पार्ट काट दिया.
योजना बनाकर घटना को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, इस वारदात को अंजाम देने से पहले दूसरी पत्नी ने इसकी पूरी प्लानिंग की हुई थी. इसके लिए उसने पहले पति को नशीली दवा खिलाई. धीरे धीरे जब इसका असर पति पर होने लगा तो वो बेहोश हो गया. इस बीच पत्नी ने मौका पाकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके साथ ही उसके पति का कई बार चाकू से वार भी किया और फिर मौका देखकर फरार हो गई.
अंदर से आ रही थी तेज आवाजें:भाई
इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि भाई के घर से जोर जोर से आवाजें आ रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद हम घर के पास पहुंचे तो दूसरी पत्नी घर के अदंर से निकलकर बाहर की तरफ भाग रही थी. ऐसे में जब हम घर के अंदर गए तो देखा कि भाई का शरीर खून से लथपथ पड़ा था और उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस ने क्या कहा
वहीं, घटना को लेकर इलाके के थाना इंचार्ज राघवेंद्र प्रताप ने बताया कि सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि मामले में लेकर पूछताछ की जा रही है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घटना का कारण दोनाें पत्नियों के बीच चल रहे विवाद को बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: एक बहन बनी पति तो दूसरी बनी पत्नी, यूपी के मुजफ्फरनगर की अनोखी लव स्टोरी से परिवार हैरान
ADVERTISEMENT