IIMT college viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में IIMT कॉलेज के प्रचार का एक पोस्टर दिखाया गया है. पोस्टर में ग्रेटर नोएडा के IIMT कॉलेज के द्वारा दावा कर रहा है कि उनके एक स्टूडेंट को किसी कंपनी में 1.8 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. लेकिन वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पोस्टर के ठीक नीचे उसी स्टूडेंट की तरह दिखने वाले एक आइसक्रीम बेचने को खड़ा है. अब इस आइसक्रीम वाले को दिखाकर ये दावा किया जा रहा है कि पोस्टर में दिखने वाला शख्स आइसक्रीम बेचने ही है.
ADVERTISEMENT
पोस्टर में दिखने वाले शख्स को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि उसकी कोई नौकरी नहीं लगी है. ये झूठा प्रचार किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शैक्षणिक संस्थानों पर फरेब और झूठे सपने दिखाकर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को गुमराह करने के आरोपों की झड़ियां सी लगनी शुरू गई. वीडियो शेयर कर लोग तमाम तरह के कमेंट्स करने लगे. लेकिन अब हमारे सहयोगी ने इस वायरल वीडियो में दिख रहे आइसक्रीम वेंडर को खोज निकाला है और उससे बातचीत की है.
कौन है आइसक्रीम बेचने वाला शख्स?
आपको बता दे कि वायरल वीडियो में दिख रहे आइसक्रीम वेंडर वाले शख्स की पहचान शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वो इटावा का रहने वाला बताया जा रहा है. हमारे सहयोगी से बात करते हुए शैलेंद्र ने बताया कि उसका IIMT कॉलेज से कोई संबंध नहीं है. उसने कहा कि ये वीडियो मजाक में बनाया गया था. शैलेंद्र का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा. अब इस मामले में शैलेंद्र ने पुलिस और कॉलेज प्रबंधन से माफी मांग ली और भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात कही है.
कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया साजिश
IIMT कॉलेज के डायरेक्टर जनरल अंकुर जौहरी ने इस वीडियो को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने वीडियो को कॉलेज की छवि खराब करने की साजिश बताया. अंकुर ने कहा कि पोस्टर में दिखाया गया छात्र 2011 बैच के पुनीत गौतम हैं. उन्होंने बताया कि पुनित इस समय लंदन की एक बड़ी कंपनी में 1.8 करोड़ रुपये के पैकेज पर काम कर रहे हैं. अंकुर ने इस वायरल वीडियो को अराजक तत्वों की साजिश करार देते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
आइसक्रीम वाले और कॉलेज के बीच समझौता
पुलिस के मुताबिक, अब इस मामले में कॉलेज प्रबंधन और आइसक्रीम विक्रेता शैलेंद्र के बीच समझौता हो गया है. शैलेंद्र ने इस पूरी घटना के लिए कॉलेज प्रबंधन से माफी मांग ली है.
यहां देखें आइसक्रीम वाले से बातचीत का वीडियो
ये भी पढ़ें: ट्रोलिंग या कुछ और...चुनाव आयुक्त की बेटी IAS मेधा रूपम को क्यों छोड़ना पड़ा सोशल मीडिया?
ADVERTISEMENT