8 करोड़ का भैंसा ‘विधायक’ का मेरठ किसान मेले में जलवा...जानें कैसे तय की जाती है कीमत

IIMT विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय किसान मेले में हरियाणा का 8 करोड़ का मुर्रा नस्ल का भैंसा ‘विधायक’ सभी का आकर्षण बन गया. इसकी विशाल काया, चमकदार काली त्वचा और प्रदर्शन ने इसे ओवरऑल चैंपियन बनाया.

 8 crore buffalo
मेरठ किसान मेले में 8 करोड़ के भैंसे का जलवा

उस्मान चौधरी

10 Oct 2025 (अपडेटेड: 10 Oct 2025, 01:31 PM)

follow google news

मेरठ के आईआईएमटी यूनिवर्सिटी (IIMT University) में अखिल भारतीय किसान मेले का समापन हो गया है. इस दौरान यहां लाएं गए एक भैंसा ने सभी का ध्यान खींच. इस भैंसे की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. भैंसे की कद-काठी और शान देखकर हर कोई हैरान है. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए मेले में पहुंच रहे थे. भैंसे के मालिक ने बताया कि इसका नाम ‘विधायक’ रखा गया है. भैंसे की शोभा और शानदार बनावट के कारण ये मेले में आकर्षण क्रेंद्र बना हुआ था.

Read more!

इस नस्ल का है ये भैैसा

जानकारी के अनुसार, ये मुर्रा नस्ल का भैंसा हरियाणा के पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का है.वे लंबे समय से पशुपालन के क्षेत्र में एक्टिव हैं. नरेंद्र ने बताया कि विधायक सिर्फ नाम में ही नहीं बल्कि काम में भी वैसा ही दमदार है. इसकी काया विशाल, चमकदार काली त्वचा और गठीला शरीर देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. हमेशा विधायक मेले का केंद्र रहता है और इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. आयोजकों के अनुसार, मेले में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से किसान अपने-अपने बेहतरीन पशु लेकर आए हैं, लेकिन विधायक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

कैसे तय की जाती है कीमत?

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे भैंसों की कीमत उनके सीमन की गुणवत्ता और मांग से तय होती है . अगर भैंस के सीमन की मांग ज्यादा होती है तो उसकी कीमत भी ज्यादा अंकी जाती है और इस शानदार कमाई और उच्च गुणवत्ता के कारण ही विधायक की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. यही वजह है कि यह मुर्रा नस्ल का भैंसा देशभर में कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीत चुका है और पशुपालकों के बीच प्रेरणा का केंद्र बन गया है.

चैंपियन बना भैंसा

IIMT विश्वविद्यालय परिसर में चल चले इस तीन दिवसीय किसान मेले का समापन हो गया है. इस दाैरान यहां कृषि और पशुपालन से जुड़ी कई आधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया. हरियाणा का आठ करोड़ का मुर्रा नस्ल का सांड बना ओवरऑल चैंपियन. हरियाणा से आए पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह का आठ करोड़ रुपए का मुर्रा नस्ल का सांड ‘विधायक’ किसान मेले का ओवरऑल चैंपियन बना. आठ करोड़ रुपए के मुर्रा नस्ल के ‘विधायक’ ने अनेक प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहरा कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया.

ये भी पढ़ें: फ्लाइट, होटल और खाना...IRCTC लेकर आया हेरिटेज टूर पैकेज, सिर्फ ₹45,000 में शुरू, जानें पूरी डिटेल

    follow google news