उत्तर प्रदेश का एक वीडिया सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो में कैराना से समाजवादी पार्टी की सासंद इकरा हसन को लेकर है. इस वायरल वीडियो में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने इकरा हसन को लेकर कई टिप्पणी की है जिसके बाद एक विवाद शुरू हुआ जो कि गहराता हुआ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
योगेन्द्र सिंह राणा ने इस वीडियो में सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को लेकर भी कहा कि वे उन्हें जीजा कहकर बुलाएं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं और इसने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी हल चल मचा दी है. लेकिन विवाद गहराते ही अब ठाकुर योगेंद्र की मुश्किलें बढ़ गई है.
वायरल वीडियो की पूरी कहानी
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा नजर आ रहे हैं. वो अपने अलग अंदाज में वीडियो बना रहे हैं जिसमें उन्होंने सपा सासंद इकरा हसन से शादी की बात कही. योगेंद्र सिंह राणा वीडियो में कहते है, मैं कैराना से सपा सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं, निकाल को वह भी कबूल करें.
"मेरे घर में नमाज पढ़ें, मुझे कोई ऐतराज नहीं"
वीडियो में योगेंद्र सिंह राणा कहते हुए, वह मेरे घर में नमाज पढ़ सकती है. नमाज से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. बशर्तें मैंने अपनी कुछ शर्ते रखी है और मैं ऐसे ही रहूंगा टीका लगाऊंगा. हमें यहीं साथ रहना है, हिंदु-मुस्लिम भाई-भाई, और मुझे यह निकाह कबूल है.
ओवैसी को लेकर कही ये बात
ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने वीडियो के साथ-साथ इसे लेकर सोशल मीडिया पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में भी उन्होंने कई बातें लिखी. ठाकुर योगेंद्र ने लिखा, कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं, मैं भी देखने में कम खूबसूरत नहीं हूं.
मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया, इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती है. लेकिन एक शर्त यह है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे. आपकों बता दें कि जैसे ही विवाद बढ़ा तो राणा ने यह पोस्ट डिलीट कर दी.
तमतमा गई है सपा
इस पूरे मामले पर सपा एकदम तमतमा हुई है. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की सांसद रुचिवीरा ने कहा, ये पूरा वीडियो बर्दाशत के बाहर है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सपा सांसद ने इस मुद्दे को सांसद में उठाने की भी बात कही.
ADVERTISEMENT