Aligarh: अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. दोनों की प्रेम कहानी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. सास ने भागने से पहले ऐसा प्लान बनाया कि पति को कुछ समझ ही नहीं आया. पति जितेंद्र कुमार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है. पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी. उनकी पत्नी ने उन्हें शादी का कार्ड देने के लिए साली के घर भेजा. जितेंद्र बेंगलुरु में नौकरी करते हैं और गांव कम ही आते हैं. उन्होंने कहा, "मैं साली को कार्ड देकर घर लौटा, लेकिन पत्नी वहां नहीं थी. पहले लगा कि वह किसी रिश्तेदार के पास गई होगी. लेकिन जब कहीं पता नहीं चला, तो शक हुआ."
कॉल डिटेल्स से खुला राज
जितेंद्र ने पत्नी की कॉल डिटेल्स चेक कीं. इसमें पता चला कि वह होने वाले दामाद से हर दिन 15 घंटे से ज्यादा बात करती थी. जितेंद्र ने दामाद को फोन किया. दामाद ने कहा, "तुमने 20 साल तक इन्हें परेशान किया. अब इन्हें भूल जाओ." जितेंद्र को पहले से शक था, क्योंकि दामाद उनकी बेटी से कम और पत्नी से ज्यादा बात करता था.
सास ले गई लाखों रुपए
जितेंद्र ने बताया कि पत्नी घर से साढ़े 3 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के जेवर लेकर भागी है. उनकी बेटी शिवानी ने कहा, "मां ने सब कुछ लेकर हमें धोखा दिया. जिस लड़के से मेरी शादी होने वाली थी, उसी के साथ वह भाग गई. हमें हमारा सामान वापस चाहिए. मां मरे या जिए, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता."
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. थाना प्रभारी ने बताया, "महिला और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है." पुलिस का कहना है कि इस मामले में धोखाधड़ी, विश्वासघात और चोरी जैसे गंभीर आरोप हैं. परिवार के बयानों के आधार पर केस में धाराएं जोड़ी जा रही हैं.
इलाके में चर्चा का विषय
यह घटना अलीगढ़ में सुर्खियों में है. लोग हैरान हैं कि सास और होने वाले दामाद के बीच ऐसा रिश्ता कैसे बन गया. पुलिस जल्द ही दोनों को पकड़ने का दावा कर रही है. इस मामले में अभी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है.
ADVERTISEMENT