UP: पति दो युवकों को लाया और कहा-'मेरी पत्नी से बनाओ संबंध', मना करने पर दी ये सजा

पत्नी की अस्मत के बदले कर्ज का सैटलमेंट और मना करने पर गुप्तांग पर डंडे की चोट वाली ये कहानी रामपुर के कैमरी थाना इलाके की है. महिला की शिकायत को पुलिस ने भी अनसुना कर दिया तब वो पुलिस के आला अधिकारियों से मिली.

NewsTak
तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

22 Oct 2024 (अपडेटेड: 22 Oct 2024, 02:29 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आरोप है कि पति ने कर्ज के बदले पत्नी के अस्मत की डील कर ली.

point

पत्नी के मना करने पर गुप्तांग पर डंडे से वार किया.

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर आई है. फर्ज करिए कि जो पति अपनी पत्नी की इज्जत-आबरू बचाने के लिए हर हद से गुजर जाता है वही हैवान बन जाए तो क्या होगा. इस पीड़ित पत्नी के आरोप यदि सच्चे हैं तो ये कलयुगी पति के कुकर्मों की ये दास्तां रुला देने वाली है. जब पति ही अस्मत का सौदा करने पर आ जाए तो पत्नी कहां जाए? जब परिवार ही उसके आबरू को नीलाम करने पर आमादा हो जाए तो फिर वो किससे अपना दर्द कहे?

Read more!

पत्नी की अस्मत के बदले कर्ज का सैटलमेंट और मना करने पर गुप्तांग पर डंडे की चोट वाली ये कहानी रामपुर के कैमरी थाना इलाके की है. जब महिला की अपनों ने नहीं सुनी तो वो थाने पहुंची और यातनाओं की दर्दभरी कहानी को पुलिस से साझा किया. महिला को जिस बात का डर था वही हुआ. महिला-बच्चों को सुरक्षा देने का दावा करने वाली पुलिस ने भी मुंह मोड़ लिया. महिला हार नहीं मानी और पुलिस के आला अधिकारियों के पास चली गई. तब जाकर मामला दर्ज करने आश्वासन मिला. 

क्या है पूरा मामला?

महिला का आरोप है कि उसका पति आधी रात को दो व्यक्तियों के साथ घर में आया. पति ने शराब पी रखी थी. पति ने उन युवकों से कहा कि पत्नी के साथ फिजिकल रिलेशन बनाओ. इधर पति की बात सुनते ही महिला के पांवों तले जमीन खिसक गई. महिला ने मना किया तो पति ने डंडों से पीटा. प्राइवेट पार्ट पर डंडे मारे. शोर-शराबा सुनकर जेठ-जेठानी आए. महिला को लगा कि शायद वे मदद करेंगे पर उन्होंने तो उकसाना शुरू किया...मारो...और मारो. शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी आए और तब जाकर महिला को बचाया जा सका. 

पति ने कहा- इनसे संबंध बनाकर मेरा कर्ज उतार दे

पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उन दोनों व्यक्तियों से कर्ज लिया था. वो चुका नहीं पा रहा था. कर्ज के बदले उसने पत्नी की अस्मत को ऑफर कर दिया. उसने कहा- 'तू इनसे संबंध बनाएगी तो मेरा कर्ज उतर जाएगा.' 

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया, "इस संबंध में महिला द्वारा थाना केमरी पर तहरीर दी गई है. उसका उपचार कराया गया है. साथ ही साथ प्रार्थना पत्र पर दिए गए तथ्यों की जांच कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए थाना प्रभारी कैमरी को निर्देशित कर दिया गया है."

इनपुट: आमिर खान, यूपी तक

यह भी पढ़ें: 

UP में आया ऐसा मामला कि अदालत भी रह गई दंग, निर्दोष ने जेल की सजा काटी फिर ऐसे हुआ पूरा खुलासा
 

    follow google newsfollow whatsapp