Nikki Bhati Case: निक्की भाटी केस में बहन कंचन का नया वीडियो आया सामने, 'बताया आखिर क्यों सालों तक चुप रही निक्की

Nikki Bhati Case: निक्की भाटी मर्डर केस में अब उनकी बहन कंचन का नया वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने निक्की की चुप्पी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

 निक्की भाटी (Photo: ITG)
निक्की भाटी (Photo: ITG)

न्यूज तक

follow google news

निक्की भाटी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. अब इस मामले में उसकी बहन कंचन का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कंचन ने उन तमाम सवालों के जवाब देने की कोशिश की है जो लगातार उठ रहे थे कि आखिर क्यों निक्की इतने सालों तक चुप रही और उसने अत्याचारों पर समझौता क्यों किया?

Read more!

इस वीडियो में कंचन ने अपनी बहन के दर्द को बयां किया. उन्होंने बताया कि वह जानती हैं कि उनकी बहन के साथ क्या-क्या हुआ और वह किस मुश्किल से गुजर रही थी. कंचन ने कहा कि परिवार सामाजिक रीति-रिवाजों को देखते हुए चुप रहा, लेकिन अब जल्द ही सारे सच सामने लाए जाएंगे.

बेटे के लिए किया समझौता

कंचन ने कहा कि निक्की की चुप्पी की सबसे बड़ी वजह उसका सात साल का बेटा था. वाे बेटे के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित थी और उसे लगता था कि मां-बाप के झगड़ों का असर उसके बेटे पर पड़ सकता है. इसी डर के कारण निक्की बार-बार समझौते करती रही. उसे उम्मीद थी कि शायद एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा. कंचन के मुताबिक, निक्की सोचती थी कि जब बेटा बड़ा होगा तो हालात सुधर जाएंगे.  कंचन के कहा कि  किसे पता था कि उसकी ये चुप्पी उसे ही जिंदगी से हाथ धो बैठने पर मजबूर कर देगी.

समय पर कार्रवाई होती तो...

वीडियो में कंचन ने इशारों-इशारों में ये भी कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई हो जाती तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता. उन्होंने बताया कि जो चीजें अब सामने आ रही हैं वो पहले भी साफ थीं. अगर 11 या 12 फरवरी को ही कोई सख्त कदम उठाया गया होता तो शायद उनकी बहन आज जिंदा होती.

'निक्की की मौत यूं ही बेकार नहीं जाएगी'

इसके साथ ही वीडियाे में कंचन ने इस मुश्किल समय में उनके परिवार के साथ खड़े लोगों का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि किया कि जल्द ही वो निक्की की मौत से जुड़े सभी सवालों के जवाब देंगी.

ये भी पढें: 'बेटी के लिए खोला था ब्यूटी पार्लर, दामाद चुराने लगा था रुपये'...निक्की के पिता ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

    follow google news