फर्स्ट नाइट पर जान गंवाने वाले 75 के संगरू ने आधी उम्र की महिला से क्यों की थी शादी, पता चली पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम और 35 साल की मनभावती की शादी के अगले ही दिन बुजुर्ग दूल्हे की मौत हो गई. अब इस मामले में भतीजों ने मौत पर शक जताया है. अब मामले में सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Jounpur  News
Jounpur News

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र का कुछमुछ गांव इन दिनों एक शादी को लेकर चर्चाओं में है. मामला है 75 वर्षीय संगरू राम और 35 साल की मनभावती की शादी का. दरअसल सोमवार को दोनों ने शादी की लेकिन सुहागरात के अगले ही दिन संगरू राम की मौत हो गई. अचानक घटी इस घटना ने पूरे गांव को हैरान कर दिया. पहले हर तरफ दोनों की शादी की चर्चा थी लेकिन अब संगरू राम की मौत की बातें हाे रही हैं.

Read more!

इसलिए की थी दूसरी शादी

जानकारी के अनुसार संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी है. इसके बाद से वे अकेले रह रहे थे क्योंकि उनका काेई बच्चा नहीं था. ऐसे में अकेलेपन के बीच संगरू राम ने एक नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया. लेकिन इस बीच उनके साथ ये हादसा हो गया. वहीं, जिस महिला से उन्होंने साेमवार को शादी की थी वो जलालपुर इलाके की रहने वाली हैं. ये उनकी भी दूसरी शादी थी. मनभावती की पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. 

शादी के दौरान रखी ये शर्त

दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और इसके बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरी कीं. इस दौरान संगरू राम ने मनभावती के सामने घर संभालने की शर्त रखी और खुद बच्चों की देखभाल करने का वादा किया. मनभावती के अनुसार दोनों ने शादी की रात अपने भविष्य के सपनों पर बातचीत की थी. लेकिन सुबह अचानक संगरू राम की तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.

भतीजों ने मौत पर जताया संदेह

इस बीच संगरू राम की मौत की जानकारी दिल्ली में रहने वाले उनके भतीजों को दी गई. उन्होंने घटना पर संदेह जताते हुए अंतिम संस्कार को रुकवाने को कहा और जौनपुर पहुंचने तक इंतजार करने की बता कही.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वहीं इस मामले में पहले सवाल उठ रहा है कि क्या संगरू राम का पोस्टमार्टम किया जाएगा या नहीं. लेकिन अब इन सवालों पर विराम लग गया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने बुजुर्ग संगरू का पोस्टमार्टम करवा दिया है. अब मामले में पुलिस और लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: जौनपुर में 75 साल के संगरू की सुहागरात के बाद अचानक मौत, 35 साल की महिला से रचाई थी शादी 

    follow google news