जौनपुर में 75 साल के संगरू की सुहागरात के बाद अचानक मौत, 35 साल की महिला से रचाई थी शादी 

जौनपुर के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरू राम की 35 वर्षीय मनभावती से शादी के बाद सुहागरात में ही अचानक मौत हो गई. संगरू राम के भतीजों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.

Jaunpur
Jaunpur
social share
google news

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक 75 साल के एक बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी रचाई थी लेकिन सुहागरात के बाद उनकी अचानक मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. यह घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की है. दुल्हन ने बताया कि सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 

कौन थे संगरू राम?

मृतक संगरू राम की उम्र 75 साल थी. उनकी पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. संगरू के कोई संतान नहीं थी और वे अकेले खेती करके अपना गुजारा करते थे. उनके भाई और भतीजे दिल्ली में कारोबार करते हैं. गांव वालों का कहना है कि संगरू पिछले कुछ समय से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे. कई लोगों ने उनकी उम्र का हवाला देकर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.

यह भी पढ़ें...

35 साल की महिला से की कोर्ट मैरिज

सोमवार को संगरू ने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी की रस्में पूरी कीं. मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है. मनभावती ने बताया, "संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम मेरा घर संभालो, मैं तुम्हारे बच्चों की जिम्मेदारी लूंगा." शादी के बाद दोनों देर रात तक बातें करते रहे. लेकिन सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गांव में फैली सनसनी

संगरू की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया. उनके भतीजों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार करने से रोक दिया है. अब सभी की नजरें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं. गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की अफवाहें और चर्चाएं हो रही हैं.

पुलिस जांच का इंतजार

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह देखना बाकी है कि क्या इस मामले में पोस्टमार्टम होगा और पुलिस जांच में क्या सामने आता है. गांव वाले इस घटना को लेकर हैरान हैं और सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं.

    follow on google news