सोशल मीडिया पर आपको अक्सर पति, पत्नी और वो के हाई-वोल्टेज ड्रामा का मामला देखने को मिल ही जाता होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से आए एक मामले ने इस ड्रामे में अलग ही रूप देखने को मिला है. यहां एक पति अपनी पत्नी के हरकतों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और फिर होटल में प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं जैसे ही महिला के प्रेमी ने पुलिस को देखा तो वह छिपने के लिए बेड के नीचे चला गया. लेकिन मामला तब और गरमाया जब महिला ने अपने पति के बजाय प्रेमी का साथ देने की बात कही. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
कमरे में दिखा गजब का फिल्मी नजारा
यह मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित 'कमा होटल' से सामने आया है. होटल में 11 जनवरी को उस वक्त हलचल तेज हो गई अब एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को एक होटल कमरे में धर-दबोचा. मिली जानकारी के मुताबिक शख्स को पहले से ही अपनी पत्नी के हरकतों को देखकर शक था. 11 तारीख को उसे पता चला की उसकी पत्नी किसी के साथ मार्केट में घूम रही है तो वह उसका पीछा करने लगा. फिर उसने देखा कि दोनों कमा होटल में गए है जिसके बाद शख्स ने पुलिस को सूचना दे दी.
युवक जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ तो पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. इसी बीच वहां पुलिस भी पहुंच गई और महिला के प्रेमी ने जैसे ही पुलिस को देखा तो उसके होश उड़ गए और वह बचने के लिए बेड के नीचे छिप गया, जो कि किसी फिल्मी नजारा से कम नहीं लग रहा था. हालांकि पुलिस के सामने उसकी यह चतुराई काम नहीं आई और उसे बेड के नीचे से बाहर निकाला गया. इस बीच कमरे और होटल में खूब ड्रामा चला.
पत्नी बोली- मैं अपनी मर्जी से आई हूं
होटल में अपनी पत्नी को गैर मर्द के साथ देख जब युवक ने इसका विरोध किया तो पत्नी उस पर भड़क गई. महिला ने सबके सामने चिल्लाते हुए कहा कि वह काफी लंबे समय से पति के साथ नहीं रह रही है और वह अपने फैसले लेने के लिए आजाद है. उसने आगे कहा कि, मैं अपनी मर्जी से आई हू्ं और अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं. ये(पति) मेरे लिए मर चुका है और मैं इसे तलाक देने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. महिला के इस रिएक्शन को देख वहां मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए.
3 साल पहले शादी फिर 1.5 साल से रह रहे अलग
महिला के पति ने पुलिस को अपनी कहानी सुनाते बताया कि लगभग 3 साल पहले आरा मशीन निवासी इस लड़की से मेरी शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में खटपट शुरी हो गई और मामला बिगड़ते ही चला गया. साल 2023 में तो महिला ने अपने पति के खिलाफ केस भी कर दिया, हालांकि समझाने के बाद मामला खत्म किया गया. पति ने कहा कि रिश्ते को सही से चलाने के लिए वह पत्नी के साथ उसके मामा के यहां रहने लगा. यहां पर भी लगभग एक महीना सब ठीक चला लेकिन फिर से सब खराब हो गया और पत्नी अपने प्रेमी से मिलने लगी.
वहीं हंगामे के बाद पुलिस ने तीनों पति, पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और थाने ले गई है. नवाबाद थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है और पति के तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह खबर भी पढ़ें: Jhansi Viral: मुआवजा मिलते ही रेशमा ने लवर के साथ मिलकर कर डाला पति के साथ इतना बड़ा कांड!
ADVERTISEMENT

