झांसी: पहले पति से तलाक, फिर प्रेमी के साथ लिव-इन, जेठ-ससुर से भी संबंध, सास की हत्या की हत्या ने खोली पूरी कहानी

Jhansi crime news: पहले पति से तलाक, लिव-इन पार्टनर की मौत के बाद उसके बड़े भाई और पिता से संबंध, अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास की कर दी हत्या.

झांसी हत्या कांड, पूजा जाटव मर्डर केस, सास की हत्या बहू ने की, Jhansi murder news, Pooja Jatav crime, illicit relation murder, saas bahu murder case
तस्वीर: यूपी तक.

News Tak Desk

03 Jul 2025 (अपडेटेड: 03 Jul 2025, 01:32 PM)

follow google news

Jhansi crime news: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है. घटना की मुख्य पात्र पूजा जाटव की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब है. पूजा ने अपने रिश्तों का ऐसा जाल बुना जिसमें प्यार, लालच और हत्या की परतें छुपी हैं. कथित सास की हत्या होते ही पूजा के कई कारनामे एक के बाद एक सामने आ गए. 

Read more!

पूजा की पहली शादी ग्वालियर में हुई थी. बताया जा रहा है कि पति से अनबन के कारण उसने तलाक ले लिया. बताया जा रहा है कि वो घरेलू हिंसा की शिकार थी. तलाक के सिलसिले में कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगाने के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण नाम के युवक से हुई. यहीं से पूजा के प्यार की नई कहानी शुरू हुई. 

लिव-इन पार्टन की सड़क हादसे में हुई मौत  

सबकुछ ठीक चल रहा था. अचानक पूजा के लिव-इन पाटर्नर कल्याण की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद कल्याण के घर वाले पूजा को बेटे की विधवा मानकर अपने घर ले आए. उन्होंने उसे बहू माना. घर में रहने के दौरान पूजा का संबंध कल्याण के बड़े भाई संतोष से हो गया. 

कथित ससुर के साथ भी रिलेशन में थी पूजा 

इधर संतोष के साथ रिलेशन के चलते उसकी पत्नी ने घर में बवाल काट दिया. संतोष की मां भी इन बातों को लेकर काफी परेशान थी. दरअसल पूजा का संबंध केवल संतोष के साथ नहीं बल्कि ससुर के साथ भी बनने लगे थे. 

संतोष और पूजा का बच्चा भी हो गया 

इधर जेठ संतोष के साथ रिलेशन के दौरान पूजा को एक बच्चा भी हो गया. इसके बाद तो घर में बवाल ही मच गया. संतोष की पत्नी ने पूजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस विवाद के बाद पूजा ने बड़ा दांव खेला. दांव सही चला पर सास बीच में आ गई.

यह भी पढ़ें: शादी के लिए हनी ट्रैप का अनोखा मामला: पति-पत्नी बन गए भाई-बहन, वायरल वीडियो से पकड़ी कमजोरी और बुना जाल

सास की कर दी हत्या  

पूजा ने जेठानी से विवाद के बाद एक शर्त रखी. उसने कहा कि वो जेठ और ससुर से रिलेशन खत्म कर देगी यदि परिवार की 18 एकड़ जमीन में से उसे कल्याण का हिस्सा यानी 8 बीघा मिल जाए. इस बात पर ससुर, जेठ और जेठानी राजी हो गए पर सास सुशीला देवी ने विरोध कर दिया. इधर सास को रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने अपनी बहन कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ खतरनाक प्लानिंग की. 

24 जून  को झांसी जिले के टहरौली थाना इलाके के ग्राम कुम्हारिया में कामनी और उसका प्रेमी अनिल पहुंचे. पूजा की मदद से वे दोनों घर में घुसे. 54 साल की सास सुशीला को उन्होंने पहले जहर का इंजेक्शन दिया. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. घर में रखे 8 लाख के जेवर भी ले गए ताकि लोगों को लगे कि लूटेरे आए थे. सास को मरकर गहने लूट ले गए. 

एक गलती से फंसी पूजा, खुल गई पूरी साजिश 

सास के अंतिम संस्कार के समय पूजा गायब हो गई, जिससे पुलिस को शक हुआ. पूछताछ में पूजा ने सबकुछ कबूल कर लिया. बहन कामनी को भी गिरफ्तार किया गया और अनिल वर्मा को एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया. 

पुलिस का कहना है कि इस पूरी हत्या की मास्टरमाइंड पूजा जाटव थी, जिसने जमीन के लालच और अवैध संबंधों को छुपाने के लिए सास की हत्या करवाई.

यह भी पढ़ें: 

प्रेमिका के घर से आधी रात लौटा युवक, प्राइवेट पार्ट से हो रही थी ब्लीडिंग, सामने आई पूरी कहानी
 

    follow google newsfollow whatsapp