Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को एक युवक रेलवे प्लेटफॉर्म पर घायल अवस्था में मेरी लैला को बुला दो की रट लगा रहा था. युवक के गले और सिर में चोटें लगी हुई थी. लेकिन इसकी परवाह किए बिना वो हंगामा करता रहा था और बार बार एक ही बात दोहराता रहा.
ADVERTISEMENT
यह घटना झांसी के मोंठ रेलवे स्टेशन की है. यहां पर एक युवक घायल हालत में एक ही बाद कहता रहा कि उसकी 'लैला'को बुला दो ,नहीं तो वो जिंदा नहीं रह पाएगा. इस बीच इसकी सूचना किसी ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी और मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी दी.उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की.
लैला' नहीं आई तो मै जिंदा नहीं बचूंगा
पूछताछ में युवक ने अपना नाम विष्णु उर्फ मजनू बताया और कहा कि वो औरेया का रहने वाला है. विष्णु का कहना था कि उसकी पत्नी का नाम 'लैला' है और वो उसकी जान है. उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को कोई अन्य युवक अपने साथ ले गया है. विष्णु लगातार यही रट लगाए हुए था कि अगर उसकी 'लैला' नहीं आई तो वह जिंदा नहीं बचेगा.
शराब के नशे में लगा युवक
युवका को घायल देखकर तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया गया. मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने युवक को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालांकि, युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. युवक शराब के नशे में लग रहा था. इससे पहले आरपीएफ ने उसे स्टेशन से बाहर भी कर दिया था लेकिन वह दोबारा अंदर आ गया था.
ये भी पढ़ें: 'मैं बस कुछ ही देर में'...दिल्ली ब्लास्ट में UP के अशोक कुमार की मौत, आखिरी कॉल में कही थी ये बात!
ADVERTISEMENT

