UP: 10 साल बाद इस मकसद से मायके लौटी थी पत्नी...खूब मचाया बवाल, भाई-बहन के साथ मिलकर पति के साथ कर दिया ये कांड

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में 10 साल बाद ससुराल लौटी पत्नी ने बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने अपने पति से जमकर मारपीट कर दी. मौका देखकर साली-साले ने भी जीजा पर हमला कर दिया. ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. फिलहाल अब पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.

UP News
UP News

अजय झा

• 04:30 PM • 24 Oct 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार की रात एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां करीब 10 सालों से पति से अलग रह रही पत्नी अचानक बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने अपने ससुराल पहुंच गई. आरोप है कि यहां  पहुंचते ही उसने अपने पति के साथ जमकर मारपीट कर दी. इतना ही नहीं महिला की बहन (साली) और भाई (साला) ने भी जीजा पर हमला बोल दिया. इस दौरान गांव वालों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.

Read more!

दरअसल, यह घटना उल्दन के पलरा की गांव की बताई जा रही है. यहां के निवासी मुकेश श्रीवास ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि बीती रात करीब 10 साल बाद उसकी पत्नी रिंकी ससुराल लौटी और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पति ने कहा कि उसकी शादी को लगभग 13 साल हो गए हैं लेकिन बीते 10 सालों से उसकी पत्नी उससे अगल मयके में रह रही है. इस बीच वो अचानक बीती रात ससुराल पहुंची और बकरे की बलि चढ़ाने की बात कहने लगी. मुकेश ने बताया कि रिंकी अकेली नहीं आई थी. उसके साथ उसका भाई, बहन और आधा दर्जन मायके पक्ष के लोगों आए थे.

कहासुनी के बाद हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, इस दौरान पति-पत्नी के बीच बकरे की बलि देने को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये मामला इतना बढ़ा की रिंकी के परिजानाें ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. शोर शराबा सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया.

पीड़ित पति ने लगाया ये आरोप

वहीं, अब रिंकी को लेकर पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है. पति ने कहा कि शादी के 3 साल तक दोनों साथ रहे. लेकिन इसके पत्नी महोबा में रहने लगी. पति ने ये भी दावा किया अब 10 साल बाद वापस लौटी पत्नी संप्पति में अपनी बराबर की हिस्सेदारी भी मांग रही है.

पुलिस दोनों पक्षों से कर रही है पूछताछ

इस बीच सूचना पर पहुंची उल्दन पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और मामले को लेकर पूछताछ की. उल्दन के थाना प्रभारी के अनुसार, ये मामला परिवारिक विवाद का लग रहा है और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बाताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: सपा के WhatsApp ग्रुप 'समाजवादी पार्टी परिवार' में आपत्तिजनक वीडियो शेयर हाेने से मचा हड़कंप, ग्रुप एडमिन ने बताया हैकिंग का मामला

    follow google news