चोर ने छककर चोरी की, थका तो नर्म गद्दे पर लेट गया, आंख खुली तो उड़ गए होश, कानपुर से आया गजब का मामला

Kanpur News: कानपुर में चोर ने चोरी के बाद गद्दे पर आराम फरमाया, मगर सोते-सोते पकड़ा गया. फिर घरवालों ने धुनाई कर पुलिस के हवाले किया. जानिए पूरी घटना.

कानपुर में चोरी के बाद गद्दे पर सो गया चोर, सुबह होते ही पकड़ा गया
चोरी के बाद गद्दे पर सो गया चोर

NewsTak

• 08:34 PM • 04 Aug 2025

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां देर रात पहले एक चोर घर में घुसता है, फिर स्थिति को भांपने के बाद आराम से अलमारी से चोरी भी करता है. हाथ साफ करने के बाद उसे वहां एक नर्म गद्दा देखता है और फिर वो उसी पर आराम करने के लिए लेट जाता है लेकिन जब उसकी आंख खुलती है तब उसपर जमकर लात-घूंसों की बारिश हो रही होती है. आइए विस्तार से जानते है चोर, चोरी और हवालात की इस अनोखी कहानी को?

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह मामला कानपुर के नजीराबाद का है. यह विनोद नाम का शख्स अपनी पत्नी बबली और भाई अनिल कुमार के साथ रहता है. शनिवार की रात विनोद सपरिवार खाना खाकर सोने चला गया. फिर देर रात उसके घर में अरुण नाम का एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसता है. अरुण जब घर में दाखिल हुआ तब वो नशे में था. विनोद अपने परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था, इसी बीच अरुण आराम से आलमारी के ताले तोड़ता है और उसमें रखें गहने और पैसे चुरा अपने जेब में रख लेता है.

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

नर्म गद्दे के चक्कर में फंस गया चोर

चोरी करने के बाद अरुण को उसी कमरे में एक बेड पर नर्म गद्दा दिखा. क्योंकि अरुण पहले से ही नशे में था वो उस गद्दे पर लेट गया और उसकी आंख लग गई. सुबह जब विनोद की आंख खुली तो उसने अलमारी की हालत देखी. अलमारी के ताले टूटे पड़े थे और बेड पर अरुण सो रहा था. बस विनोद को सब समझ आ गया और फिर उसने घर वालों को इकट्ठा कर लिया.

पॉकेट से मिला चोरी का सामान

पहले तो घर वालों ने अरुण की जमकर धुनाई कर दी और फिर उसकी तलाशी लेना शुरू कर दिया. तलाशी के दौरान अरुण के पॉकेट से चोरी का सामान जैसे सोने के गहने, चांदी के पायल, कुछ पैसे आदि मिले जो उसने देर रात अलमारी से चुराए थे. फिर विनोद के परिवार ने पुलिस को सूचना दी.

एडीसीपी महेश कुमार ने बताई ये बात

मिली जानकारी के अनुसार चोर अरुण मोहल्ले के दूसरी तरफ का रहने वाला है. एडीसीपी महेश कुमार ने इस मामले में कहा कि एक घर में अरुण कुमार नाम का चोर चोरी करने गया था लेकिन नशे के कारण वह वहीं बैठकर सो गया. घर वालों ने उसको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है उसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद हुए.

यह खबर भी पढ़ें: कानपुर में कीचड़ पर लेटकर विरोध प्रदर्शन करने वाला शख्स कौन? सामने आई गई पूरी कहानी

    follow google news