पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई गंगा में छलांग, समाने दिखा मगरमच्छ तो पेड़ पर बैठकर बिताई रात

Kanpur news: कानपुर में पति-पत्नी के झगड़े का अजीब मोड़ देखने को मिला.यहां जान देने गंगा में कूदी महिला को मगरमच्छ दिखा तो वह डर के मारे पास के पेड़ पर चढ़ गई और रातभर वहीं बैठी रही. फिर सुबह पुलिस ने उसे सुरक्षित नीचे उतारा.

मगरमच्छ के डर से पेड़ पर चढ़ी महिला (सांकेतिक तस्वीर)
मगरमच्छ के डर से पेड़ पर चढ़ी महिला (सांकेतिक तस्वीर)

रंजय सिंह

• 03:16 PM • 08 Sep 2025

follow google news

Kanpur news: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने गुस्से में अपनी जान देने का फैसला कर लिया. इसके लिए वो गंगा नदी में कूद भी गई, लेकिन तभी उसे नदी में एक मगरमच्छ दिख गया. इसके बाद महिला मगरमच्छ के डर के मारे पेड़ पर चढ़ गई. सुबह हाेने पर पुलिस ने उसे नीचे उतारा. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Read more!

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यूपी के अरिरवां की रहने वाली सुरेश और मालती के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी. इस बीच शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चाय बनाने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने गुस्से में जान देने के लिए गंगा नदी में कूद गई. मरने के इरादे से कूदी महिला को नदी में मगरमच्छ दिख गया. ऐसे में मगरमच्छ के डर के मारे वो जान बचाने के लिए पास में ही मौजूद एक पेड़ पर चढ़ गई और पूरी रात पेड़ पर ही बैठकर गुजारी. 

ये पढ़ें: लखनऊ में चलती कार में लगी आग, धू-धू कर जली 50 लाख की गाड़ी! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मदद के लिए लगाई आवाज

इस बीच जब सुबह हुई तो गांव के लोग नदी के किनारे से गुजर रहे थे. ऐसे में रातभर पेड़ पर बैठी मालती ने मदद के लिए आवाज लगाई. उसे देखकर पहले तो लोग हैंरान रह गए. लेकिन जब उसने रोते हुए पूरी बात बताई तो ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही जाजमऊ पुलिस चौकी इंचार्ज विनय यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान महिला को सुरक्षित पेड़ से नीचे उतारा गया और फिर चाइल्डलाइन की मदद से उसे पुलिस चौकी लाया गया. इस बीच पुलिस ने पति सुरेश को भी बुला लिया. पुलिस दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और फिर उन्हें वापस घर भेज दिया.

पति ने क्या बताया?

वहीं, मामले में की जानकारी देते हुए पति ने सुरेश ने कहा कि मालती पहले भी कई बार नाराज होकर छोड़ चुकी है और हर बार वापस आ जाती थी. पति ने बताया कि उसे लगा इस बार भी आ जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP PET Exam देने जा रहीं थी छात्राएं, रास्ते में स्कूटी हुई खराब…फिर UP पुलिस ने ऐसे पहुंचाया एग्जाम सेंटर! वीडियो वायरल

    follow google news