Kushinagar double murder: कुशीनगर का सिकंदर गुप्ता आज पूरे उत्तर प्रदेश के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुका है. जिस घर में प्यार और हंसी होनी चाहिए थी वहां चीखें और खून के धब्बे रह गए. जिस बेटे और पति को परिवार का रक्षक होना था वो ही भक्षक बन गया. कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र में 12 जनवरी की सुबह जब पूरा गांव जाग रहा था लेकिन सिकंदर के घर में मौत का अलग तांडव चल रहा था. पुलिस मौके पर पहुंची तो सिकंदर के हाथों में खून टपक रहा था और उसके हाथ में मांस के टुकड़े थे. अब घटना सामने आने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं खबर में
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के परसा गांव का है. यहां 12 जनवरी 2026 के दिन जो हुआ उसने सबको सुन्न कर दिया. आम दिन की तरह आरोपी सिकंदर गुप्ता अपनी मां रूना देवी और पत्नी प्रियंका के साथ छत पर आग ताप रहा था. इस दौरान उसने शराब पी हुई थी. इस बीच अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दावा है कि सिकंदर ने पत्थर से वार कर दोनों की हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक उसने शवों से मांस निकालकर खाना शुरू कर दिया.
पुलिस पर पत्थरबाजी, डॉक्टर पर थूका
घटना वाले दिन सुबह करीब 10:18 बजे जब पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनी और छत पर का भयानक नजारा दिखा. ऐसे में उन्हाेंने तुरंत यूपी 112 को सूचना दी. पुलिस जब पहुंची तो आरोपी शैतान बन चुका था. उसने खुद को पकड़ने आई टीम पर छत से ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. मौके से सिकंदर के हाथों से खून टपक रहा था और उसके हाथ में मांस के टुकड़े थे.
पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में किया. जब गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल के लिए ले जाया गया. उसने यहां डॉक्टर के चेहरे पर थूक दिया. इस दौरान जांच की गई तो उसके थूक के साथ खून और मांस के रेशे भी मिले. इससे उसके आदमखोर होने की अनुमान लगया जाने लगा.
शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने
मामले में पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 32 वर्षीय सिकंदर गुप्ता पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था. उसकी शादी को लंबा समय बीत चुका था लेकिन कोई संतान न होने के कारण वो अक्सर तनाव में रहता था. इस बीच वो शराब का आदी भी हो चुका था. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा मंजर अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कुशीनगर पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद और मानसिक विक्षिप्तता का लग रहा है, लेकिन जिस तरह की दरिंदगी की गई है उसकी हर एंगल से गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग खौफ में हैं.
ADVERTISEMENT

