ग्रेटर नोएडा: मेट्रो से घर लौट रही युवती अचानक हुई लापता, फिर अगली सुबह कार के नीचे मिली लाश, परिवार ने जताई ये आशंका

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कॉल सेंटर में काम करने वाली महोबा की रहने वाली युवती मेट्रो से घर लौटते समय लापता हो गई. अगली सुबह घर के पास ही कार के नीचे लाश मिली. मामले में अब परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है.

Greater Noida murder case
Greater Noida murder case
social share
google news

Greater Noida murder case: उत्तर प्रदेश के महोबा की रहने वाली एक युवती नोएडा के एक कॉल सेंटर में नौकरी करती थी. रविवार रात मेट्रों से घर लौटते समय उसने आखिरी बार फोन पर भीई से बात की लेकिन इसके बाद वो कभी घर नहीं पहुंची. देर रात तक युवती को उसका भाई खोजता रहा लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. सोमवार सुबह लड़की की लाश घर के पास की खून से लथपथ एक कार के नीचे मिली.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतका के भाई के मुताबिक युवती की हालत बेहद खराब थी और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. ऐसे में भाई ने मामले में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

माता पिता का निधन, दो भाईयों की जिम्मेदारी

पुलिस के अनुसार युवती अपने छोटे भाई के साथ  ग्रेटर नोएडा के मकान में किराए में रहती थी. बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में वो परिवार की जिम्मेदारी उठा रही थी. युवती अपने दो छोटे भाई हैं का सहारा थी. मृतका  का एक भाई आगरा में नौकरी करता है जबकि दूसरा उसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में रहता था. जैसे ही उसे इस घटना की सूचना मिली तो बदहवास हालत में मौके पर पहुंचा.

कॉल सेंटर पर नोकरी करती थी युवती

जनकारी के अनुसार, युवती एक पिछले नोएडा के ही एक कॉल सेंटर पर नोकरी करती थी. परिजनों के मुताबिक युवती प्रतिदिन की तरह रविवार को भी सुबह घर से नौकरी के लिए निकली थी लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी. देर रात भाई ने कई बार फोन किया. लेकिन उसका मोबाइल बंद था. इसके बाद सोमवार सुबह इसके के ही एक पार्क के पास कार के नीचे उसका शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से जांच की.

यह भी पढ़ें...

भाई ने बताया क्या हुई थी आखिरी बात

मृतका के भाई ने बताया कि जब उनकी बहन रात में घर नहीं पहुंची तो उसने तलाश शुरू की. लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने सोचा कि सुबह होने तक इंतजार किया जाए और अगर वो वापस नहीं आई तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. इस बीच सुबह के उन्हें जानकारी मिली कि घर के पास एक कार के नीचे किसी लड़की का शव मिला है. खबर सुनते ही वे घबराकर मौके पर पहुंचा. जब शव की पहचान की गई तो पता चला कि वह उनकी ही बहन थी. भाई के बताया कि बहन की हालत बेहद खराब थी. उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था और उसके कपड़े भी नीचे की ओर खिसके हुए थे. उन्होंने बताया कि आखिरी बार रात में बहन से बात हुई थी जब उसने कहा था कि वह मेट्रो से उतर चुकी थी.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

वही इलाके में मुन्नी ने बताया कि सुबह के समय वो अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. ऐसे में उसने देखा कि काफी मौके पर भारी पुलिस खड़ी हुई है. ऐसे में वहां जाकर देखा कि एक लड़की की गाड़ी के नीचे लाश पड़ी है. इसमें से खून बह रहा है और लड़की का मल मूत्र भी बाहर निकला हुआ है. लड़की की हालत बहुत ही खराब थी उनको भी रेप की आशंका है.

पुलिस अब मामले की हर एंगल से कर रही है जांच

मामले की जानकारी देते हुए इलाके के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि ये पता लगाया जा रहा है कि युवती कैसे  पार्क के पास पहुंची और कार के नीचे उसका शव कैसे मिला. इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. वहीं,  युवती की कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन भी निकाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना या किसी आपराधिक एंगल से भी घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Jhansi Viral: मुआवजा मिलते ही रेशमा ने लवर के साथ मिलकर कर डाला पति के साथ इतना बड़ा कांड!

    follow on google news