लखनऊ: होटलकर्मी दिवाकर की हत्या, कमरे में कंडोम के रैपर, नशे में युवती-गुस्से में बॉयफ्रेंड की इनसाइड स्टोरी

लखनऊ के होटल में होटलकर्मी दिवाकर की गोली मारकर हत्या, आरोपी आकाश और गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, कमरे से शराब और कंडोम भी बरामद.

Lucknow hotel murder, Hotel worker shot dead, Aakash Tiwari girlfriend, Diwakar Yadav case, Lucknow crime news, लखनऊ होटल मर्डर
तस्वीर: अंकित मिश्रा.

अंकित मिश्रा

23 Jul 2025 (अपडेटेड: 23 Jul 2025, 02:14 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20 साल के होटलकर्मी दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस ने एक आरोपी आकाश तिवारी और उसकी कथित गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मामले में चौंकाना वाली बात सामने आई है. 

Read more!

होटलकर्मी को गोली क्यों मारी गई? 

लखनऊ के विकल्प खंड स्थित होटल ईशान इन में दिल दहला देने वाला वाकया हुआ. हल्की बहसबाजी के बीच एक युवक ने कथित तौर पर होटलकर्मी को गोली मार दी. गोली गले में लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दिवाकर यादव को अस्पताल में पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दिवाकर को मृत घोषित कर दिया. 

ये है पूरा मामला 

बाराबंकी के रहने वाले देवेंद्र मिश्रा का विकल्प खंड में ईशान इन होटल है. इस होटल में 20 साल का दिवाकर यादव काम करता था जो सुलतानपुर का रहने वाला था. इस होटल के एक कमरे में गोरखपुर की एक युवती ठहरी थी. रात करीब साढ़े 12 बजे होटल में एक अयोध्या निवासी आकाश तिवारी पहुंचा. आकाश युवती को ले जाने के लिए आया था. कथित तौर पर आकाश को युवती का गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. 

आकाश से हुआ दिवाकर का विवाद 

इधर आधी रात आए आकाश का होटलकर्मी दिवाकर से विवाद हो गया. आकाश गुस्से में तमतमाता हुआ वहां से चला गया. वो करीब एक घंटे बाद फिर लौटा. चश्मदीद उदय सेन यादव के मुताबिक सोमवार देर रात 12:30 से एक बजे के आसपास देवेंद्र मिश्र, शुभम शर्मा, होटलकर्मी राहुल, उदय प्रताप सिंह सभी खड़े होकर बातें कर रहे थे. तभी होटल के एक कमरे से युवती बाहर निकली. वो फोन पर किसी से बात कर रही थी और नशे में धुत थी. माना जा रहा था कि वो फोन पर आकाश था. 

दोबारा आए आकाश ने मारी गोली 

इसी बीच वहां आकाश भी दोबारा आ धमका. उसने आव देखा न ताव दिवाकर को गोली मार दी. गोली लगते ही दिवाकर अचेत होकर गिर पड़ा. इधर आकाश युवती को लेकर फरार हो गया. होटलकर्मियों ने इसकी सूचना विकल्प खंड पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दिवाकर को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और आरोपी को उसकी कथित गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी और उसकी कथित गर्लफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

कमरे में मिले कंडोम और शराब की बोतल 

गोरखपुर की युवती जिस कमरे में ठहरी थी वहां कंडोम और शराब की बोतलें मिली हैं. आरोपी आकाश लखनऊ में कांतिपुरम कॉलोनी मटियारी पर किराए के मकान में रहता है. युवती पिछले कई दिनों से होटल में ठहरी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश होटल में आता-जाता था. 

यह भी पढ़ें: 

यूपी: 4 बच्चों की मां को हुआ 15 साल छोटे लड़के से प्यार, पति बोला- "वो चली गई ये अच्छा हुआ"
 

    follow google newsfollow whatsapp