Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार के अंदर छात्रों द्वारा अपने साथी छात्र के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छात्रा अपने साथियों के साथ मिलकर एक छात्र को थप्पड़ मारती दिख रही है. बताया जा रहा है कि ये घटना यूनिवर्सिटी के पार्किंग की है. दावा किया जा रहा है कि इसके बाद से पीड़ित ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है.वहीं, अब पीड़ित के पिता ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ADVERTISEMENT
इसलिए बुलाया था कार में?
जानकारी के अनुसार ये वीडियो 26 अगस्त की है. आरोप है कि पीड़ित छात्र को बातचीत के बहाने एक कार में बुलाया गया. इस दौरान कार में पहले से ही चार लोग मौजूद थे. इनमें आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला शामिल थे. पीड़ित के पिता का कहना है कि लगभग 45 मिनट तक उनके बेटे को गाड़ी में रोका गया. इस दौरान उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई. साथ ही उसे धमकियां भी दी.
छात्रा ने बरसाए थप्पड़
आरोप है कि इस बीच जाह्नवी मिश्रा नाम की छात्रा ने पीड़ित पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया. वे उसे बार बार थप्पड़ मारती रही है. दावा है कि उसने छात्र को सिर्फ डेढ़ मिनट यानी 90 सेकंड में 26 बार थप्पड़ मारे. आरोप है कि मिलाय बनर्जी नामक छात्र इस घटना का वीडियो बना रहा था. इस बीच अब जैसे ही वीडियो सामने आया तो पूरे शहर में सनसनी फैल गई.
FIR दर्ज, पुलिस की जांच जारी
अब इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर चिनहट थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. FIR में बताया गया है कि आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी और उसका फोन छीनकर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिता के मुताबिक, इस घटना के बाद से उनका बेटा इतना सहम गया है कि उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार उनका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे.
यहां देखें घटना का वीडियो
पुलिस ने क्या बताया
वहीं, चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच जुटी है और आरोपियों छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है, जिससे सच्चाई सामने आ सके.
कौन है पीड़ित छात्र?
आपको बता दें कि पीड़ित छात्र लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी हाल ही में पैर की सर्जरी हई है. इसके बाद वो छड़ी के सहारे कॉलेज आ-जा रहा था.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में कार के अंदर पिटने वाले छात्र के पिता ने आरोपियों पर किए बड़े खुलासे
ADVERTISEMENT