उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि नगमा नाम की NCC कैडिट को दो युवकों ने गोरखपुर बुलाकर उसका फर्जी फिजीकल और मेडिकल करवाया. इसके बाद उसे सेना की फर्जी वर्दी पहनाकर राजस्थान के पुष्कर लेजा कर उसे एक फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया. इसके बाद नगमा से दो लाख सत्तर हजार रुपये की डिमांड की गई. इसके बाद छात्रा घर पहुंची तो उसके परिजन और पड़ोसियों ने उसका भव्य स्वागत किया. लेकिन सच सामने आने के बाद छात्रा और उसके परिजानों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस मामले में नगमा ने निचलौल थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई फर्जीवाड़े की शुरूआत
बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा की रहने वाली है. छात्रा ने बताया कि वो पढ़ाई के साथ-साथ NCC कैडिट भी है. पिछले साल अगस्त महीने में वो NCC की फायरिंग ट्रेनिंग के लिए मठलार सलेमपुर गई थी. यहीं पर उसकी मुलाकात धीरज नामक एक युवक से हुई. धीरज भी वहां ट्रेनिंग के लिए आया हुआ था. नागमा की फायरिंग स्किल देखकर धीरज ने उसे झांसा दिया कि उसका काम बहुत अच्छा है और इसके आधार पर वो उसे सेना भर्ती करवा देगा.
यहां देखें वीडियो
फिजिकल टेस्ट के साथ कराया मेडिकल
इस बीच ट्रेनिंग खत्म होने के बाद नगमा अपने घर लौट आई. इसके बाद सितंबर महीने में उसे धीरज ने फोन कर गोरखपुर आने को कहा. नगमा गोरखपुर बस स्टेशन पहुंच गई. यहां धीरज पहले से मौजूद था. उसने छात्रा को सेना की वर्दी दे दी. दो दिन बाद धीरज उसे रनिंग कराने के लिए एक फील्ड में ले गया. यहां पहले से ही 5 लड़कियां और 6 लड़के मौजूद थे. वहां उनकी ट्रेनिंग हुई और उसके बाद मेडिकल भी कराया गया.
पक्के लेटर के बदले राखी ये डिमांड
सेना में नौकरी के लालच में आकर नगमा और उसके परिजन पैसे देने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद ठगों ने उन्हें राजस्थान के पुष्कर ले गए. यहां उनकी मुलाकात अंगद मिश्रा से कराई गई. अंगद मिश्रा ने पक्का जॉइनिंग लेटर देने के बदले नगमा से दो लाख सत्तर हजार रुपये की डिमांड रख दी. इसके बाद नगमा ये फर्जी जॉइनिंग लेटर घर पहुंच गई.
इस दौरान नगमा के परिवार और पड़ोस के लोग उसे फूल माला पहनाई और देशभक्ति गानों की धुन पूरे क्षेत्र में घुमाया. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबके होश उड़ गए. अब मामले में छात्रा ने धीरज और अंगद मिश्रा के खिलाफ निचलौल थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. ये पूरा मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: 8 करोड़ का भैंसा ‘विधायक’ का मेरठ किसान मेले में जलवा...जानें कैसे तय की जाती है कीमत
ADVERTISEMENT