मेरठ में पड़ोसी से झगड़े के बाद बंटी ने की ऐसी शर्मनाक हरकत कि वीडियो हो गया वायरल, अब पुलिस ने ले लिया एक्शन

यूपी के मेरठ में पड़ोसी से लड़ाई के बाद एक शख्स शराब के नशे में धुत होकर बिना कपड़ों के सड़कों पर घूमने लगा. आरोप है कि इस दौरान वो महिलाओं के बीच जाकर अभद्र हरकतें करता रहा. इसी बीच परिवार ने सूचना पर जब काेई कार्रवाई नहीं की तो कॉलोनीवालों ने पुलिस को आरोपी का वीडियो सौंपकर शिकायत दर्ज करा दी.

Meerut news
Meerut news

न्यूज तक

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 04:43 PM)

follow google news

Meerut news: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पड़ोसी से हुए झगड़े के बाद बंटी नामक एक शख्स बिना कपड़ो के (न्यूड) ही सड़क के बाहर धूमने लगा. बताया जा रहा है कि न्यूड घूम रहा बंटी शराब के नशे में था. दावा है कि आराेपी यही नहीं रुक और महिलाओं के बीच जाकर गलत इशारे करने लगा. अरोपी को ऐसा करते देख लोगों ने सबसे पहले उसके घरवालों से इसकी शिकायत की. लेकिन जब उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया तो कॉलोनी वाले पुलिस के पास पहुंच गए और बंटी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. अब पुलिस ने आरोपी बंटी को हिरासत में ले लिया है और अब उस पर एक्शन लेने की तैयारी में है.

Read more!

पुलिस को सौंपा वीडियो

दरअसल, ये मामला मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के उत्तम नगर इलाके का है. अब मामले में पुलिस को कॉलोनी वालों ने बंटी के वीडियो सौंपे हैं. लोगों के अनुसार बंटी शराबी है. आरोप है कि वो दिनभर शराब पीकर इधर-उधर पड़ा रहता है. लागों ने कहा कि उसके खुद के घर में मां बहन है, लेकिन इसके बावजूद भी वो इलाके की महिलाओं के साथ गंदी हरकतें करता है.

लोगों का आरोप है वे बंटी के हरकतों की शिकायत कई बार उसके घरवालों से कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने इसपर अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया. उन्होंने कहा कि इससे मजबूर होकर उन्हें पुलिस ने पास जाना पड़ा और मामले की शिकायत करनी पड़ी.

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी बंटी को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस का कहा कि टीपी नगर थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बिना कपड़ों के घूमने वाले एक युवक की सूचना दी थी. मामले में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यहां पढ़ें: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी, पत्नी खुद पहुंची रेलवे स्टेशन, यूं खोला करवाचौथ का व्रत

    follow google news