उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर हुई 30 लाख रुपये की चोरी की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने अनुसार ये चोरी किसी चोर ने नहीं बल्कि व्यापारी की पत्नी ने ही की थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए व्यापारी की पत्नी, उसकी सास, उसके साले और साले के साले समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस खुलासे से अब इलाके में हर कोई हैरान है. क्या है पूरा ये मामला चलिए जानते हैं इस खबर में.
ADVERTISEMENT
क्या था मामला?
दरअसल, बीते 15 अक्टूबर को मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के महावीर जी नगर में कपड़ा व्यवसायी पीयूष मित्तल के घर पर चोरी हो गई थी. इस घटना में उनके घर से 50 हजार रुपये की नकदी और लगभग 30 लाख रुपये के गहने गायब हो गए थे. उन्होंने मामले में पुलिस में FIR दर्ज करवाई. जांच में व्यापारी की पत्नी पूजा (32), उसकी मां अनीता (53), उसके भाई रवि बंसल (36) (साला) और रवि के साले दीपक (24) का नाम सामने आए.
अपने ही घर इसलिए करवाई चाेरी
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दर्जनों सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की सहायता से इस घटना को सुलझाया गया. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि व्यापारी की पत्नी पूजा ने ही चोरी की पूरी योजना बनाई थी. इस साजिश में पूजा की मां अनीता भी शामिल थी. पुलिस के अनुसार पूजा के भाई रवि की किडनी खराब हो गई थी और उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में पूजा ने अपने भाई की किडनी के इलाज के लिए अपने ही पति के घर में चोरी की साजिश रची.
प्लान के तहत दिया घटना को अंजाम
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्लान के अनुसार घटना के दिन पूजा अपने पति पीयूष को शॉपिंग के बहाने मेरठ के पीवीएस मॉल ले गई थी. ये जानकारी पहले ही पूजा ने अपने भाई रवि को दे दी थी कि दोपहर 3:15 बजे से 6:00 बजे तक वे शॉपिंग के लिए बाहर रहेंगे. ऐसे में इस दौरान घर पर कोई नहीं रहेगा. उसने अपने भाई को लॉकर की चाबी की जगह भी बता दी थी.
दिल्ली से कार से पहुंचे थे मेरठ
ऐसे में इसी दिन रवि और दीपक दिल्ली से कार से 3:36 बजे टीपी नगर पहुंचे. इसके बाद दीपक ई-रिक्शा से व्यापारी के घर पहुंचा. पूजा ने जाने के समय घर पर लाॅक नहीं लगाया था.उसने सिर्फ ताला फंसाया हुआ था. प्लान के मुताबिक दीपक घर में घुसा और 50 हजार रुपये नकद और लॉकर से जेवर निकाल कर ई-रिक्शा से रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंच गया. यहां रवि पहले से ही कार में मौजूद था. वहां से दोनों वापस दिल्ली चले गए. भागते समय दीपक ने घटना के दौरान पहने कपड़े और पिट्ठू बैग चलती कार से रास्ते में फेंक दिए थे.
आरोपी किए गए अरेस्ट
पुलिस ने अब कपड़ा व्यवसायी के घर से चोरी किए गए सोने के 30 लाख रुपये के सोने के जेवर, 20400 रुपये की चांदी की चांदी और 35500 रुपये की बरामदगी कर ली है. साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में IPS अधिकारी पर उनकी पत्नी ने दर्ज करवाई 48 पन्नों की FIR, पति के अवैध संबंध पर भी बोली!
ADVERTISEMENT