नोएडा में IPS अधिकारी पर उनकी पत्नी ने दर्ज करवाई 48 पन्नों की FIR, पति के अवैध संबंध पर भी बोली!

नोएडा में IPS अधिकारी शिवांसु राजपूत और उनके परिवार पर पत्नी डॉ. कृति सिंह ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. FIR में सात लोगों का नाम है. शादी में दो करोड़ खर्च होने के बावजूद प्रताड़ना और अवैध संबंधों का दावा.

NewsTak
social share
google news

कर्नाटक कैडर के 2019 बैच के IPS अधिकारी शिवांसु राजपूत और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगा है. अधिकारी की पत्नी डॉ. कृति सिंह ने नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.

शादी में दो करोड़ खर्च होने का दावा

41 पन्नों की इस डिटेल्ड शिकायत में डॉ. कृति सिंह ने बताया है कि उनकी शादी लव मैरेज थी, जिसे एक फाइव स्टार होटल में बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था. उनका कहना है कि शादी में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसके बावजूद, उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक यातना (उत्पीड़न) का सामना करना पड़ा.

IPS और 6 अन्य पर मामला दर्ज

शिकायतकर्ता डॉ. कृति सिंह ने अपने पति IPS शिवांसु राजपूत के अलावा, उनकी सास, ससुर, देवर, देवरानी समेत कुल सात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. FIR में इन सभी पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अवैध संबंधों के भी गंभीर आरोप

डॉ. कृति सिंह ने अपने पति IPS अधिकारी पर कई महिलाओं के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया.  FIR में IPS के दोस्तों पर भी कुछ घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

सेक्टर 126 थाना पुलिस ने डॉ. कृति सिंह की शिकायत के आधार पर IPS अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. 

 

    follow on google news