मेरठ में दलित लड़की की बहन ने सुनाई वारदात की पूरी कहानी, बताया उस दिन क्या-क्या हुआ था

मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण ने सनसनी फैला दी है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को अरेस्ट कर लिया है और किडनैप की गई लड़की को भी बरामद कर लिया. इस बीच अब युवती की बहन ने मीडिया के सामने आकर पूरी वारदात का आंखों देखा हाल सुनाया है.

Meerut News
Meerut News

उस्मान चौधरी

follow google news

Meerut News: मेरठ के सरधना स्थित कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या और उनकी बेटी के अपहरण मामले ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है. मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पारस सोम को शनिवार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से कथित किडनैप की गई युवती को भी पुलिस न सुरक्षित बरामद कर लिया है. इस बीच अब युवती बहन मीडिया के सामने आई है.उसने इस मामले की जानकारी देते हुए कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. 

Read more!

युवती की बहन सर्वेश के मुताबिक, उसके चाचा सुबह काम पर गए थे और चाची सुनीता पीछे से खाना लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में आरोपी पारस सोम ने पीछे से गाली देनी शुरू कर दी. जब चाची ने रुककर गाली देने का कारण पूछा तो आरोपी ने आ चाची पर गंडासे से हमला कर दिया. इस बीच जब युवती की अपनी मां को बचाने दौड़ी तो आरोपियों ने उस पर पिस्तौल तान दी. वहां मौजूद अन्य दो लड़कियों को जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया. इसमे से एक लड़की घर पहुंच गई और एक घर पहुंच गई. 

पांच-छह हमलावरों ने मिलकर रची थी साजिश

घर पहुंचने पर लड़की ने घटना की परिजनों का दी. इसके बाद चाचा मौके पर पहुंचे. सर्वेश ने बताया कि आरोपी पारस अकेला नहीं था. जब उसकी चाची ने गाली देने का विरोध किया तो एक साथ कई लोग बाहर निकल आए. उसने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि वे पूरी तैयारी के साथ आए थे. वहीं,  गांव के कुछ लोग इस मामले को पुराना विवाद बता रहे हैं लेकिन सर्वेश ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. सर्वेश कहा कि आरोप पक्ष खुद को बचाने के लिए पंचायत और पुराने विवाद की झूठी कहानियां गढ़ रहा है.

यहां देखें लड़की की बहन का वीडियो

आरोपी गिरफ्तार और युवती बरामद

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की कई टीमों ने लगातार दबिश देकर उसे सहारनपुर से दबोचा. साथ ही अगवा की गई युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस ऑपरेशन में मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने मिलकर काम किया. कपसाड़ गांव में फिलहाल भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

यह भी पढ़ें: मेरठ कांड: चंद्रशेखर आजाद को देख फफक पड़ा पीड़िता का भाई, वीडियो कॉल पर रोते हुए कहा- 'भैया, एक बार आ जाओ'

    follow google news