'दो रात से नहीं सोया, दिमागी संतुलन ठीक नहीं है...’ मेरठ में दलित महिला के हत्याकांड के आरोपी पारस ने वकील को ये सब बताया

Meerut Dalit Mahila Case: मेरठ में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के आरोपी पारस सोम को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पेशी के दौरान आरोपी बेहद तनाव में दिखा. अब उसके वकील विक्रांत गोस्वामी ने बड़े खुलासे किए हैं.

Meerut Dalit Mahila Case
Meerut Dalit Mahila Case

उस्मान चौधरी

follow google news

Meerut Dalit Girl Case: मेरठ में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के आरोपी पारस सोम को रविवार को मेरठ के सीजेएम में पेश किया गया. इस दौरान कार्ट परिसर में पारस का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आया. वो कोर्ट में अपना चेहरा मफलर से छिपाए हुए था. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी पारस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वही दूसरी तरफ पीड़ित लड़की  को भी एसीजेएम-2 कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, इस बीच अब आरोपी के वकील विक्रांत गोस्वामी सामने आए हैं. उन्हें हमारे सहयोगी UP Tak से बात की है. इस दाैरान वकील ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं.

Read more!

आरोपी के वकील ने क्या बताया?

आरोपी पारस के वकील विक्रांत गोस्वामी ने बताया कि पारस काफी तनाव में दिख रहा था. विक्रांत ने कहा  कि पारस से जब घटना को लेकर पूछा गया तो उसने कहा कि अभी उसके दिमाग का संतुलन ठीक नहीं है. दो रातों से सोया नहीं हूं और पूरे रास्ते जागा हूं. वकील ने बताया कि उस पर पुलिस का दबाव बहुत ज्यादा था. वकील के अनुसार, पारस और लड़की के बीच पिछले करीब ढाई-तीन साल से संबंध थे.

खुलासा! ऐसे हुई थी महिला की मौत?

विक्रांत ने बताया कि पारस ने कार्ट में कहा कि उसने महिला की हत्या जानबूझकर नहीं की है. उसने कहा कि घटना के दौरान छीना-झपटी  गलती से गंडासा (बलकटी) महिला को लग गया. वकील के अनुसार पारस ने कोर्ट में कहा कि उसने कोई हत्या नहीं करी है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि ये  पूरी घटना 8 जनवरी की है. घटना के समय मृतक सुनीता अपनी बेटी के साथ खेत पर जा रही थी. आराेप है कि इस बीच रास्ते में पारस ने उन्हें रोक लिया. फिर यही सेविवाद शुरू हो गया. दावा है कि पारस ने सुनीता पर फरसे से हमला कर उनकी हत्या कर दी और बेटी को अगवा कर ले गया. इस घटना से गांव में भारी तनाव फैल गया था. पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर आरोपी को रुड़की से गिरफ्तार किया और लड़की को सकुशल बरामद किया. फिलहाल अब गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में दलित लड़की की बहन ने सुनाई वारदात की पूरी कहानी, बताया उस दिन क्या-क्या हुआ था

    follow google news