Meerut Case Latest Updates: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए चर्चित 'कपसाड़ कांड' में नया मोड़ आया है. पुलिस ने करीब दो दिनों की तलाश के बाद अगवा हुई लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है और आरोपी पारस सोम को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पारस सोम को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
ADVERTISEMENT
कोर्ट में आरोपी ने क्या कहा?
पारस सोम के वकील के मुताबिक, कोर्ट में पेशी के दौरान पारस ने हत्या के आरोपों से साफ इनकार किया है. उसने बताया कि लड़की के साथ उसका संबंध पिछले ढाई-तीन साल से था [02:02]. लड़की की मां की मौत के बारे में पूछे जाने पर आरोपी ने कहा कि उसने हत्या नहीं की है, बल्कि छीनाझपटी के दौरान 'बलकटी' (एक तरह का धारदार हथियार) लग जाने से उनकी मृत्यु हुई.
वकील ने यह भी बताया कि पारस काफी दबाव में था और उसने कहा कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है क्योंकि वह पिछले दो रातों से सोया नहीं है.
मामले पर गरमाई राजनीति
इस पूरे प्रकरण ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. एक ओर समाजवादी पार्टी के नेता अतुल प्रधान ने पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया. वहीं दूसरी ओर, बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार को उन पर पूरा भरोसा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपी और लड़की इन दो दिनों के दौरान कहां-कहां रुके थे. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस पेशी ने इलाके में तनाव और चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
ADVERTISEMENT

