मेरठ में शख्स ने इस वजह से पत्नी और बच्चों को किया दूसरे युवक के हवाले, फिर उठाया हैरान करने वाला ये कदम

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से परेशान होकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों को दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया. इतना ही नहीं उसने खुद अपनी पत्नी का निकाह भी उसी शख्स से करवा दिया.

Meerut News
Meerut News

उस्मान चौधरी

• 08:04 PM • 01 Nov 2025

follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पारिवार में संपत्ति विवाद और रोजाना कलह से एक शख्स इतना परेशान हो गया कि उसने एक हैरान करने वाला कदम उठा लिया. शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों को किसी दूसरे युवक के हवाले कर दिया. यही नहीं शख्स ने खुद अपनी पत्नी का निकाह भी उस युवक से करा दिया. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं इस खबर में.

Read more!

क्या है मामला?

दरअसल, ये मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचाली बुजुर्ग गांव का है. शख्स का कहना है कि उसकी शादी होने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसके लिए एक जमीन ली और इसके बाद उसमें मकान बनवा दिया. ससुराल वालो ने ये मकान उसकी पत्नी के नाम पर कर दिया. शख्स का दावा है कि इसके बाद उसके अपने पिता, बहन और बहनोई की नजर उस मकान पर थी. वे लगातार मकान पर कब्जा करने और जमीन हिस्सा मांगने का दबाव बना रहे थे. शख्स ने जब इसका विरोध किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

पागल साबित करने का आरोप

शख्स ने अपने परिजानों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके परिवार वाले उसे पागल साबित करने पर लगे हुए थे. शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी पर भी तरह-तरह के झूठे इल्जाम लगाते जाते थे. इससे की दोनों के बीच मनमुटाव होकर वे अलग हो जाए और इसके बाद वे आसानी से घर पर कब्जा कर सकें. इस मानसिक तनाव के बीच और विवाद के चलते उस पर दो बार जानलेवा हमला भी हो चुका था. ऐसे में रोजाना के इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने एक चौंकाने वाला फैसला लिया.

पुलिस को दी शिकायत

इसके तहत शख्स ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को दूसरे युवक को सौंप दिया और उसका निकाह करावा दिया. इसके बाद उसने पुलिस में एक तहरीर दी है. शिकायत में कहा गया कि भविष्य में उसकी पत्नी और बच्चों को कोई भी परेशानी होती है तो इसके लिए सिर्फ उसका अपना परिवार यानी पिता, बहन और बहनोई जिम्मदार होंगे. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि युवक की पहले भी एक शादी हो चुकी थी लेकिन वो सफल नहीं रही. पुलिस ने बताया कि अगर भविष्य में कोई नया विवाद होता है तो कानून के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: रात में पत्नी ने ब्लेड से काटा पति के प्राइवेट पार्ट...वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

    follow google news