मेरठ: दलित महिला की हत्या कर उनकी लड़की को किडनैप करने वाले आरोपी पारस सोम को पुलिस ने पकड़ा, यहां से किया बरामद

मेरठ के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए सनसनीखेज किडनैप कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो दिन से फरार मुख्य आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है और अगवा की गई युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया. इस कार्रवाई में मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीमों ने अहम भूमिका निभाई.

Meerut News
Meerut News

उस्मान चौधरी

follow google news

Meerut Kidnapping Case: मेरठ के सरधना के कपसाड़ गांव में दो दिन पहले दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पारस सोम को शनिवार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने किडनैप की गई युवती को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है. बता दें मामले में आरोप की युवती की तलाश और आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दस से अधिक टीमें लगाई थी. 

Read more!

इस मिशन को मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया. अरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले दो दिनों से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस, मैनुअल इंटेलिजेंस और परिजनों व पड़ोसियों से मिली जानकारी के आधार पर लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी. ऐसे अब पुलिस ने आरोपी और युवती को बरामद कर लिया है.

पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मदद का भरोसा

एसपी विपिन ताडा ने बताया कि प्रशासन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराई है. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया. प्रशासन का कहना है कि परिवार को हर संभव मदद दी जा रही है. वहीं, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

गिरफ्तार अरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस अब गिरफ्तार अरोपी से पूछताछ कर रही है. युवती के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कह है कि क्षेत्र में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. मामले में युवती के नाबालिग होने के दावों पर भी पुलिस कानूनी दस्तावेजों के आधार पर जांच कर रही है.

क्या है पूरा घटनाक्रम

यह पूरा मामला 8 जनवरी की सुबह का है, जब कपसाड़ गांव में एक दलित महिला अपनी बेटी के साथ खेत पर जा रही थी. आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें मां बुरी तरह घायल हो गई और आरोपी उनकी बेटी को अगवा कर ले गए. इलाज के दौरान अस्पताल में मां ने दम तोड़ दिया था. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल था, जिसे देखते हुए पुलिस ने अब बड़ी कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें: पुलिस को चकमा देकर बाइक से मेरठ पहुंचे सांसद चंद्रशेखर आजाद ने क्यों कहा कि यमराज छुट्टी पर हैं या गहरी नींद में हैं?

    follow google news