मेरठ के मंदिर में पूजा कराने वाला कृष्ण निकला कासिम, भांडा फूटने पर सामने आई और भी चौंकाने वाली जानकारी

Meerut News: मेरठ मंदिर में पूजा कराने वाला 'कृष्ण' असल में निकला बिहार का 'कासिम', नाम-धर्म छुपाकर मंदिर में रह रहा था, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा.

मेरठ मंदिर में पूजा करने वाला कृष्ण असल में निकला कासिम
मेरठ मंदिर में पूजा करने वाला कृष्ण असल में निकला कासिम

न्यूज तक

follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स जो कि मूल रूप से बिहार का निवासी है उसने अपना नाम, रूप और धर्म बदलकर पहले गांव के मंदिर में घुसा. मंदिर में उसने पहले पूजा पाठ कराना शुरू किया और फिर ठगी का धंधा शुरू कर दिया.

Read more!

जब गांव वालों को इस पुजारी पर शक हुआ तो इस पूरे मामला का दंग कर देने वाला खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की पूछताछ जारी है. आइए विस्तार से जानते है इस मामले की पूरी कहानी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल यह पूरा मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव का है. यहां एक प्राचीन शिव मंदिर मौजूद है. मिली जानकारी के अनुसार एक साल पहले एक व्यक्ति गांव में आया. इस शख्स ने अपना नाम कृष्ण, पिता का नाम संतोष और दिल्ली का निवासी बताते हुए गांव के मंदिर में रहने की इजाजत मांगी.

इस प्राचीन मंदिर में कोई पुजारी नहीं थी इसलिए गांव वालों ने कृष्ण को मंदिर में रहने की अनुमति दे दी. फिर इस शख्स ने मंदिर में रहकर पूजा पाठ कराने लगा. लेकिन इसकी कुछ हरकतें देख गांव वालों को इस पर शक होने लगा.

आधार कार्ड मांगने पर हुआ फरार

शक होने पर गांव वालों ने कृष्ण से पहचान के तौर पर उसका आधार कार्ड मांगा. फिर कृष्ण ने आधार कार्ड लाने की बात कहकर 15 दिनों तक लापता हो गया. फिर 15 दिन बाद अचानक वो गांव में वापस आ गया और फिर से मंदिर में पूजा पाठ कराने लगा. इस बार उसने गांव के लोगों की हस्त रेखा देखना भी शुरू कर दिया. इसी दौरान उसकी गांव वालों से एक दिन कहासुनी हो गई.

ये भी पढ़ें: IPS Shivangi Goel: सोशल मीडिया पर शिवांगी गोयल का ये किस्सा क्यों वायरल, CJI Gavai ने ऐसा कहा!

कृष्ण निकला कासिम

बीते बुधवार को गांव वालों ने कांवड़ यात्रा को लेकर मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया हुआ था. इसी बीच कृष्ण भंडारे में पहुंचा और मंदिर के कमरे से कुछ सामान निकालने लगा. इसके बाद लोगों ने उसे रंगे-हाथ पकड़ लिया और उसके मुस्लिम होने की बात सामने आई. जब कृष्ण से पूछा गया तो उसने बताया कि उसका असली नाम कासिम है और वो बिहार का रहने वाला है. इस बात के सामने आते ही गांव में हंगामा मच गया.

पुलिस के हिरासत में आरोपी

पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कासिम के पिता का नाम अब्बास है. अब्बास बिहार में मौलवी है. पुलिस ने कासिम को हिरासत में ले लिया है और बिहार से उसके पहचान की पुष्टि कराई जा रही है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने भी इस घटना की पुष्टि करते करते हुए बताया कि कासिम पर दान-दक्षिणा चोरी का भी आरोप है.

हिंदू संगठन ने किया मंदिर का शुद्धिकरण

जैसे ही इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन को लगी, वे गांव पहुंच गए. हिंदू संगठन के लोगों ने मंदिर पहुंचकर दूध से भगवान शिव का अभिषेक कर शुद्धिकरण का अनुष्ठान किया. साथ ही लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की.

यह खबर भी पढ़ें: यूपी पुलिस शर्मसार! दरोगा ने महिला सिपाही का किया 'गैंगरेप', वीडियो बनाकर 3 साल तक करता रहा ब्लैकमेल

    follow google news