यूपी पुलिस शर्मसार! दरोगा ने महिला सिपाही का किया 'गैंगरेप', वीडियो बनाकर 3 साल तक करता रहा ब्लैकमेल
यूपी पुलिस के दरोगा रविकांत गोस्वामी पर एक महिला कांस्टेबल ने कई बार रेप और गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि दरोगा ने उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उसे 3 साल तक ब्लैकमेल किया।
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है. झांसी के चिरंगा गांव में तैनात एक दरोगा रविकांत गोस्वामी पर यूपी पुलिस की ही एक महिला कांस्टेबल ने कई बार रेप और गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल का कहना है कि दरोगा ने उसकी न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और लगातार 3 साल तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित महिला कांस्टेबल के अनुसार, यह सिलसिला 17 फरवरी 2023 को शुरू हुआ. उनकी बहन की शादी में दरोगा रविकांत गोस्वामी को बुलाया गया था, जिनसे उनकी जान-पहचान थी. शादी के दौरान, दरोगा ने लक्ष्मी नगर में एक फार्म हाउस बुक कराया था और रात में महिला कांस्टेबल को किसी काम के बहाने वहां बुलाया। महिला कांस्टेबल का आरोप है कि वहां दरोगा ने उसे नशीला जूस पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसका रेप किया. इतना ही नहीं, दरोगा ने रेप करते हुए उसकी न्यूड वीडियो भी बना ली, जिसका इस्तेमाल वो उसे ब्लैकमेल करने के लिए करने लगा.
कई शहरों में हुई दरिंदगी
यह घटना यहीं नहीं रुकी. महिला कांस्टेबल ने बताया कि दरोगा ने बाद में 22 जून 2023 को उसे मुरादाबाद बुलाया. वहां सिविल लाइंस के एक होटल में दरोगा ने फिर से उसे नशीला पदार्थ दिया और उसका रेप किया. इस बार दरोगा के साथ उसका एक दोस्त दीक्षांत शर्मा भी था, जो खुद यूपी पुलिस में कार्यरत है. महिला कांस्टेबल ने इन दोनों पर मिलकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें...
मारपीट और लगातार ब्लैकमेलिंग
महिला कांस्टेबल ने 12 जनवरी 2023 को झांसी के एक अस्पताल में दरोगा द्वारा मारपीट का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दरोगा लगातार उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा, जिससे वह बेहद परेशान हो गईं और अवसाद में चली गईं.
अब जाकर उठाई आवाज
दो साल से अधिक समय तक इस भयावह स्थिति को झेलने के बाद, आखिरकार महिला कांस्टेबल ने हिम्मत जुटाई और दरोगा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि दरोगा पिछले 2 साल से उनका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा है और वीडियो वायरल करने की धमकी से वह बहुत ज्यादा परेशान हैं.
दरोगा निलंबित, जांच जारी
शिकायत के बाद, एसएसपी मथुरा ने दरोगा रविकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले की पूरी जांच वहां के सीईओ कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक दरोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में अगर तथ्य सामने आते हैं तो दरोगा की गिरफ्तारी की जाएगी.
यह घटना पुलिस महकमे के भीतर सुरक्षा और महिला कर्मियों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. इस मामले में आगे क्या निकल कर आता है, यह देखना बाकी है.
ये भी पढ़ें: गले मिले, कान में कहा 'हम भी भूमिहार हैं', संसद में अखिलेश और गिरिराज सिंह की मुलाकात का वीडियो वायरल