Meerut Toll Plaza Incident: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सोमवार की रात एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. आरोप है की यहां एक टोल प्लाजा पर उसके कर्मचारियों ने भारतीय सेना के एक जवान कपिल सिंह और उनके भाई शिवम की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस मामले में अब NHAI ने टोल कलेक्शन एजेंसी पर तगड़ा एक्शन लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने भी इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये पूरा मामला करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) पर स्थित भुनी टोल प्लाजा का है. बताया जा रहा है कि 17 अगस्त की रात जवान कपिल सिंह अपने भाई के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. लेकिन इस दौरान उन्होंने टोल कर्मचारियों से जल्दी निकालने की अपील की थी. लेकिन इसी में विवाद इतना बढ़ा की टोल कर्मचारियों ने कथित तौर पर जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी.
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि 17 अगस्त की रात की है मेरठ के गोटका गांव निवासी सेना के जवान कपिल सिंह अपने भाई शिवम के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे. उन्हें श्रीनगर में अपनी ड्यूटी जॉइन करनी थी. इस बीच जैसे ही वो भुनी टोल प्लाजा पर पहुंचे तो यहां वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी. ऐसे में कपिल ने टोल कर्मियों से जल्दी निकालने की अपील की. बताया जा रहा है कि इसी को लेकर विवाद हो गया.
ये विवाद इतना बड़ा की टोलकर्मियों ने कपिल को एक खंभे से बांधकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा दिया. इस दौरान उनके भाई शिवम के साथ भी मारपीट की गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही आस पास के गांव के लोगों की भीड़ टोल प्लाजा पर जमा हो गई. इस बीच उन्होंने टोल प्लाजा पर विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर में शामिल था जवान
बताया जा रहा ही कि कपिल सिंह भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में भी शामिल थे. इस बीच वो छुट्टी पर घर आए हुए थे. उन्हें 18 अगस्त को ड्यूटी पर वापस जाना था. लेकिन दिल्ली जाने के दौरान टोल प्लाजा पर उनके साथ मारपीट की घटना हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होने के बाद जनता में भारी गुस्सा देखा गया.
NHAI ने लिया बड़ा एक्शन
जानकारी के अनुसार, अब जवान और उसके भाई से मारपीट के मामले में NHAI ने कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है. मामले में NHAI ने टोल कलेक्शन एजेंसी मेसर्स धरम सिंह एंड कंपनी पर 20 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही NHAI ने एजेंसी का अनुबंध खत्म करने के साथ ही भविष्य में टोल प्लाजा की बिडिंग में भाग लेने से रोकने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा और अंकित शर्मा के नाम शामिल हैं. इन पर हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई है. पुलिस ने टोल प्लाजा से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर ली है. वहीं, इस मामले में जवान के पिता ने भी सरूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया कि गांव के पास ही टोल प्लाजा है और टोल में छूट की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि टोलकर्मी छूट देने के बजाय बदतमीजी करने लगे थे, जिसके बाद ये घटना हुई.
ये भी पढ़ें: मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को टोल कर्मियों ने लात-घूंसों और डंडों से पीटा,वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT