मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को टोल कर्मियों ने लात-घूंसों और डंडों से पीटा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

न्यूज तक

Meerut News: मेरठ के भुनी टोल प्लाजा पर सेना के एक जवान से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि टोल फीस को लेकर हुई बहस के बाद टोल कर्मियों ने जवान की लात-घूंसों और डंडे से भी पिटाई कर दी. इस मामले में अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बाकी की तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

Meerut News
Meerut News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ से भारतीय सेना के जवान से मारपीट का एक वीडियो साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यहां हाईवे पर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने जवान के साथ बर्बरता की है. टोलकर्मियों ने जवान के साथ गाली-गलौज के साथ ही उसे लात-घूंसों और डंडे से भी पीटा. बताया जा रहा है कि ये वीडियो सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा का है. जवान नजदीक के ही एक गांव का रहने वाला है और इस समय सेना वो कश्मीर में तैनात है. फिलहाल अब पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी ने अनुसार, ये पूरा मामला मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा का है. यहां रविवार की रात कपिल नाम का एक सेना का जवान अपने दाेस्तों के साथ दिल्ली की ओर जा रहा था. इस बीच वो करनाल हाइवे पर पड़ने वाले भुनी टोल प्लाजा पर पहुंचा. दावा किया जा रहा है कि इस दौरान उनकी टोल फीस को लेकर टोलकर्मियों से बहस हो गई.

जवान को लात, घूंसों और डंडों से पीटा

देखते ही देखते ये बहस ने विवाद का रूप ले लिया. आराेप है कि इस बीच टोल कर्मियों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जवान को लात, घूंसों और डंडों से पीटा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस दौरान एक टोलकर्मी ने तो जवान को मारने के लिए ईंट तक उठा दी. बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद कपिल पक्ष के लोग भी पहुंच गए और इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ. अब सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

4 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

मामले की जानकारी देते हुए SP देहात राकेश कुमार ने कहा कि परिजनों की तरफ से थाना सरूरपुर में तहरीर दी गई थी. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. SP ने बताया कि CCTV वीडियो से पहचान कर चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा भी पुलिस की दो अन्य टीम लगाई गईं हैं और दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

यहां देखें घटना का वीडियो

ये भी पढ़ें: आगरा में 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 70 साल के ससुर को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद खेत में फेंका शव

    follow on google news