पहले कम व्यूज आते थे इसलिए बनाने लगी आपत्तिजनक वीडियो, इंफ्लुएंसर महक-परी ने खुद बताई अपने सक्सेस से जेल जाने की कहानी

mehak pari Viral Video: महक और परी ने अपने विवादित सोशल मीडिया वीडियो पर पुलिस कार्रवाई के बाद अपनी गलती मानी है.

NewsTak

न्यूज तक

• 02:52 PM • 19 Jul 2025

follow google news

Mehak Pari Viral Video: अपनी विवादित वीडियो के लिए वायरल हो रही यूपी के संभल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर महक और परी ने आखिरकार अपनी गलती मान ली है. संभल पुलिस की कार्रवाई और गांव वालों की शिकायत के बाद इन दोनों बहनों ने यूपी तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे वे अब 'नेक-परी' बन गई हैं और भविष्य में सिर्फ अच्छे वीडियो ही बनाएंगी.

Read more!

'व्यूज के लिए बनाई ऐसी वीडियो'

महक और परी ने यूपी तक को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह संभल के शाहबाजपुर कलां गांव की रहने वाली हैं, पिछले करीब दो महीनों से अपने आपत्तिजनक वीडियो कंटेंट के लिए सुर्खियों में थीं. इन वीडियो में गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जाता था. 

इंटरव्यू में महक ने बताया, 

"पहले हम अच्छी वीडियो बनाते थे, जैसे शॉपिंग या खाने-पीने की लेकिन उन पर ज्यादा व्यूज नहीं आते थे, मुश्किल से 1500-2000. फिर हमने दूसरों को देखकर गाली-गलौज वाली एक वीडियो बनाई, जो 60 मिलियन (6 करोड़) से ज्यादा चल गई. हमारे फॉलोअर्स भी बहुत बढ़ गए, तो हमने सोचा कि ऐसी ही वीडियो बनाते रहें."

परिवार भी था नाराज

दोनों बहनों ने स्वीकार किया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके वीडियो से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी और समाज में उनका विरोध होग.

महक ने बताया, "हमें नहीं पता था कि हमारी वीडियो से लोगों को बुरा लगेगा. हम चाहेंगे कि ऐसी वीडियो अब कभी न बनाएं और अच्छी से अच्छी वीडियो बनाएं जिससे लोगों को खुशी मिले, हंसी आए, कॉमेडी वीडियो बनाएं."

उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता भी उनके इन वीडियो से बेहद नाराज थे. महक ने कहा, "मेरी अम्मी और मेरे अब्बू हमेशा नाराज़ थे कि ऐसी वीडियो मत बनाओ, गाली-गलौज की.

हम भी बहुत शर्मिंदा हैं कि अम्मी-अब्बू भी हमें बहुत डांट रहे हैं कि ऐसी वीडियो क्यों बनाई तुमने. आइंदा से हमने सबसे माफ़ी मांग ली है कि हम ऐसी कोई वीडियो नहीं बनाएंगे."

पुलिस की कार्रवाई के बारे में बात करते हुए परी ने कहा, "जो पुलिस ने किया, अच्छा किया. उन्होंने भी हमें समझाया था कि ऐसी गाली-गलौज वाली वीडियो सही नहीं है. उन्होंने अच्छा किया. हम उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी इंस्टाग्राम आईडी बंद न की जाए. सीओ साहब से भी रिक्वेस्ट है और सबसे रिक्वेस्ट है कि मेरी आईडी बंद न करें. आइंदा से हम ऐसी कोई वीडियो नहीं बनाएंगे."

अब बनेंगी 'नेक-परी', समाज को करेंगे जागरूक

महक और परी ने अब अपनी गलती मान ली है और भविष्य के लिए अपनी योजनाएं भी बताईं. उन्होंने कहा कि अब वे ऐसी वीडियो बनाएंगी, जो समाज को जागरूक करें और जिससे किसी को कोई आपत्ति न हो.

महक ने बताया, 

"अब अच्छी वीडियो आएंगी, कॉमेडी टाइप की, जिससे लोगों को पसंद आए और लोग कहें कि ये लड़कियां सुधर गई हैं, अच्छी वीडियो बना रही हैं. इसी टाइप की वीडियो बनाएंगे जिससे लोगों को अच्छा लगे."

परी ने भी इस बात पर जोर दिया, "अब हम सोचेंगे कि ऐसी वीडियो न बनाएं और अच्छी वीडियो बनाएं जो सबको अच्छी लगे, गांव वालों को भी अच्छी लगे."

गांव वालों की नाराजगी पर महक ने कहा, "हम अच्छा ही करेंगे कि जो लोगों को बुरा नहीं लगे. गांव वालों ने जो किया हमारे खिलाफ जो बोला है उल्टा-सीधा, लेकिन वो गलत ही बोला है. हम ऐसी टाइप की लड़कियां नहीं हैं जो ये बोल रहे थे हमें कि ऐसे पैसे लेती हैं. ऐसे इनको नहीं बोलना चाहिए था. लेकिन उनसे हमें कुछ मतलब नहीं है कि हम इनको बुरा कहें. मैं इनको बुरा नहीं कहना चाहती कि हमारे गांव के अच्छे हैं सब."

ये भी पढ़ें: संभल: 4 लाख फॉलोवर वाली 'इंस्टा क्वीन' को गांव के 4 लोग भी नहीं करते पसंद, जानें क्यों इंफ्लूएंसर महक और परी से नाराज हैं उनके ही लोग

    follow google newsfollow whatsapp