काैन हैं लखनऊ की मेनका सोनी, जिन्होंने अमेरिका में जीता काउंसिल का चुनाव, भगवद गीता हाथ में लेकर ली शपथ

Menka Soni News: यूपी की मेनका सोनी ने अमेरिका के रेडमंड सिटी काउंसिल चुनाव में 8 साल पुराने प्रतिद्वंदी को हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की है. आगरा में जन्मीं और लखनऊ में पली-बढ़ी मेनका ने श्रीमद्भगवद्गीता हाथ में लेकर शपथ ली है. इससे उनकी जीत की चर्चा देशभर में तेज हो गई है.

Menka Soni Biography
Menka Soni Biography

अंकित मिश्रा

follow google news

Menka Soni Biography: उत्तर प्रदेश की मेनका सोनी इन दिनों लखनऊ से लेकर देशभर में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई हैं. उनके आसपास के लोग जानते थे कि मेनका अमेरिका में रहती हैं, लेकिन किसी ने ये कल्पना नहीं की थी कि एक दिन वह विदेशी धरती पर भारत का नाम इस तरह रोशन करेंगी. दरअसल, यूपी की मेनका सोनी ने अमेरिका के एक शहर में सिटी काउंसिल का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली वो पहली प्रवासी भारतीय-अमेरिकी महिला बन गई हैं. चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में मेनका सोनी भारतीय संस्कृति की छाप छोड़ी है. चुनाव जीतने के बाद मेनका शपथग्रहण समारोह में भारतीय हैंड-एम्ब्रॉयडरी वाले पैंट-सूट पहुंची. इसमे सबसे खास बात ये रही कि मेनका ने श्रीमद्भगवद गीता हाथ में लेकर शपथ ली. इतना ही नहीं उन्हें समाज सेवा के लिए यूएस कांग्रेस और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा अवार्ड भी मिल चुका है. ऐसे में चलिए इस खबर में जनाते हैं कि आखिर मेनका सोनी कौन हैं और कैसे उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की.

Read more!

कौन हैं मेनका सोनी?

मेनका  का जन्म यूपी के आगरा शहर में हुआ. लेकिन इसके बाद वे लखनऊ चलीं गई. यही उनका बचपन बीत. पढ़ाई लिखाई पूरी की और फिर इसके बाद ग्रेजुएशन हुआ. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लखनऊ से उन्होंने अपने करिअर की शुरूआत की. इसके बाद फिर उन्होंने वैश्विक करिअर की तरफ कदम बढ़ाए और अब वे पिछले 30 साल से कॉर्पोरेट की दुनिया का पार्ट हैं.  मेनका ने कई बड़ी बड़ी कपनियों में काम किया है. इनमें Microsoft, Starbucks, General Motors और T-Mobile शामिल हैं.

8 साल पुराने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत चुनाव

इस बीच अब उनके नाम की चार्चा देशभर में हाेने लगी है. क्यों उन्होंने अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में स्थित रेडमंड सिटी काउंसिल का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. मेनका की जीत की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि उन्होंने चुनाव में अपने 8 साल पुराने सत्तारूढ़ प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की है. चुनाव नतीजों के आने के बाद सिएटल में भारत के कांसुल जनरल प्रकाश गुप्ता ने भी उन्हें सम्मानित किया.

ये पढ़ें: मेरठ में भारी डिस्काउंट में मिल रहें हैं रेडी-टू-मूव फ्लैट! जल्दी उठाए UPAVP की इस सरकारी स्कीम का फायदा

टेक हब के रूप में भी जाना जाता है रेडमंड शहर

आपको बता दें कि अमेरिका के रेडमंड शहर में फेमस सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का हेडक्वाटर है. यही नहीं रेडमंड शहर को टेक हब के रूप में भी जाना जाता है. ऐसे में मेनका की जीत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. मेनका के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग पहुंचे. इस मौके पर मेयर एंजेला बिर्नी, सिटी काउंसिल के सदस्य और स्थानीय समुदाय के कई नेता शामिल हुए. 

समाज सेवा के लिए मिल चुके हैं अवर्ड

मेनका सोनी की कहानी सिर्फ उपलब्धियों की नहीं बल्कि समाज सेवा और संघर्ष की भी है. उन्होंने वॉशिंगटन राज्य में महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा से पीड़ितों की मदद, युवा विकास, मानसिक स्वास्थ्य, बेघर लोगों की सहायता जैसे क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है. वह Am Powering नाम की गैर-लाभकारी संस्था की संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जिसने अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मदद की है. सामाजिक सेवा के लिए उन्हें यूएस कांग्रेस द्वारा Top-20 Influential Women Award और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा President Lifetime Achievement Award-2024 से सम्मानित किया जा चुका है. मेनका की यह उपलब्धि न सिर्फ भारत, बल्कि वैश्विक भारतीय समुदाय के लिए गर्व का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं बहरीन के आर्टिस्ट Flipperachi जिनके गाने से अक्षय खन्ना को मिला जबरदस्त कमबैक?

    follow google news