मुरादाबाद: मदरसा प्रबंधन ने लड़की के सामने रखी 'वर्जिनिटी टेस्ट' कराने शर्त!...पिता ने किए कई और चौंकाने वाले खुलासे, जानें क्या है पूरा मामला

Muradabad news: मुरादाबाद के पाकबड़ा में जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा प्रबंधन पर एक पिता ने गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि मदरसा प्रबंधन ने उनकी 13 वर्षीय बेटी को बदनाम किया, उसकी पढ़ाई रोकने की धमकी दी और टीसी के लिए अवैध वसूली की. वहीं, अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Muradabad news
Muradabad news

जगत गौतम

• 05:48 PM • 24 Oct 2025

follow google news

Muradabad news: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पाकबड़ा स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा के प्रबंधन पर एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं. शख्स का आरोप है कि मदरसा प्रशासन ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के कैरेक्टर पर झूठे और शर्मनाक इल्जाम लगाए है. पीड़ित पिता का कहना है इससे उनकी बेटी की जिंदगी तबाह हो गई है. बतौर पिता मदरसा के प्रबंधन उनकी बेटी को बदनाम करने और उसकी पढ़ाई रोकने के लिए साजिश रची. यही नहीं पिता ने ये भी दावा किया कि बेटी को अगली क्लास में एडमिशन देने से पहले उसकी वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट कराने की शर्त रख दी गई.

Read more!

बच्ची का भविष्य बर्बाद करने की दी धमकी 

पीड़ित पिता ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मदरसा प्रबंधन ने बच्ची की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) काटने की धमकी दे दी. बताया जा रहा है कि जब पिता ने खुद टीसी कटवा दी तो इसके लिए प्रबंधन ने 500 रुपये की अवैध वसूली की. लेकिन हद तो तब हो गई जब मदरसा प्रबंधन पैसे भी ले लिया और टीसी भी नहीं दी. ऐसे में जब परिवार ने मदरसा प्रबंधन की इस हरकत का विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया. मदरसा प्रबंधन ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर उन्होंने कहीं शिकायत की तो बच्ची का भविष्य बर्बाद कर दिया जाएगा और कोई भी शैक्षणिक संस्था उसे दोबारा एडमिशन नहीं देगा.

'वह अपनी जान दे देगी' - पिता

पीड़ित पिता ने रोते हुए कहा कि "मेरी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था? कुछ लोगों की नफरत और झूठे आराेपों ने मेरी बच्ची के भविष्य को अंधकार में डाल दिया है. अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वो अपनी जान दे देगी." इस बीच परिजनों ने मदरसा के द्वारा जारी किए गए टीसी दस्तावेज की एक कॉपी अधिकारियों को सौंपी. इसमें कथित तौर पर मेडिकल टेस्ट का जिक्र किया गया है.

मदरसा टीचर ने आरोपों को बताया शर्मनाक

वहीं, अब इस मामले में मदरसा के टीचर मोहम्मद सलमान का बयान भी सामने आया है. उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज किया है. टीचर सलमान ने कहा कि "ऐसा बात जुबान पर लाना मुमकिन ही नहीं है. ऐसा इल्जाम नहीं लगना चाहिए, जिसकी हकीकत कुछ नहीं है. बड़े अफसोस की बात है कि आदमी गुस्से में ऐसा इल्जाम लगा सकता है. सुनकर भी शर्म आती है. इतना गंदा इल्जाम क्यों लगाया है ये उनसे ही पूछिए."

एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने एसएसपी को तहरीर दी है. इसमें बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. एसपी सिटी ने कहा कि जांच में जो भी तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 10 साल बाद इस मकसद से मायके लौटी थी पत्नी...खूब मचाया बवाल, भाई-बहन के साथ मिलकर पति के साथ कर दिया ये कांड

    follow google news