'जेल जाओगे तो नेता बनोगे', सांसद हनुमान बेनीवाल के डायलॉग पर मुजफ्फरनगर में 3 लड़कों ने कोर्ट में बनाई REEL, एक्शन हुआ

मुजफ्फरनगर के तितावी में मारपीट के आरोपियों ने कोर्ट पेशी के दौरान हथकड़ी पहनकर सांसद हनुमान बेनीवाल के "जेल जाओगे तो नेता बनोगे" वाले डायलॉग पर रील बनाई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

muzaffarnagar
muzaffarnagar

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Muzaffarnagar Viral Reel: आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी कर बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां तीन युवकों ने पुलिस कस्टडी में रील बना डाली और हथकड़ी पहने मूंछों पर ताव देने लगे. जब मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस ने तीनों युवको को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

Read more!

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के पिथौरा गांव का है. यहां के रहने वाले अर्जुन, कुणाल और पंकज ने 8 दिसंबर को गांव के ही कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 दिसंबर को तीनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई.

कोर्ट में बनाई REEL

हैरानी की बात यह रही कि पुलिस की मौजूदगी में इन आरोपियों ने कोर्ट के बाहर ही एक REEL बनवा ली. रील में बैकग्राउंड राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल का एक डायलॉग चल रहा था जिसमें कहा जा रहा है, "जेल जाओगे तो नेता बनोगे जो इंदिरा गांधी के साथ जेल गए वो सब एमपी-एमएलए बन गए." इस वीडियो में तीनों आरोपी हंसते हुए और मूंछों पर ताव देते नजर आ रहे है.

वीडियो देखिए 
 

 

वीडियो वायरल होते ही एक्शन में पुलिस

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस की खूब किरकिरी हुई. पुलिस के आला अधिकारियों ने इसका तुरंत संज्ञान लिया. तितावी पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज किया. रील में शेर बनने वाले इन लड़कों की तलाश शुरू हुई और पुलिस ने शुक्रवार को अर्जुन और कुणाल को फिर से दबोच लिया.

निकल गई सारी हेकड़ी

पुलिस की दोबारा गिरफ्तारी के बाद इन आरोपियों का हावभाव बदल गया. बताया जा रहा है कि पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद ये आरोपी अब अपने पैरों पर ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं.

सीओ फुगाना नीरज सिंह ने बताया कि कोर्ट परिसर में कानून का मजाक उड़ाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल दो आरोपी जेल में हैं और तीसरे की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें: "बेटा सक्षम नहीं तो क्या हुआ, जेठ से संबंध बनाओ"...आगरा में सास ने वारिस के लिए बहू को दिया शर्मनाक प्रस्ताव

    follow google news