रैपिड रेल में लड़के-लड़की बनाने लगे फिजिकल रिलेशन, वीडियो वायरल हुआ तो NCRTC ने नया अवेयरनेस प्लान

Ghaziabad Rail Viral Video: रैपिड रेल के एक कोच में युवक-युवती के कथित आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद NCRTC हरकत में आ गई है. इसके लिए अब सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के आचरण, मर्यादा और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर NCRTC ने अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने का फैसला किया है.

 NCRTC चलाएगा अवेयरनेस प्लान
NCRTC चलाएगा अवेयरनेस प्लान

मयंक गौड़

follow google news

Ghaziabad Rapid Rail Viral Video: रेलवे और अन्य सार्वजनिक परिवहन में सफर करते समय यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा, परिवहन में साफ-सफाई बनाए रखने, खिड़की या गेट के पास खड़े न रहने, अपने सामान पर नजर रखने आदि को लेकर जागरूक किया जाता है. लेकिन अब NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के व्यवहार और मर्यादाओं को लेकर भी लोगों को जागरूक करने की तैयारी कर रहा है. दरअसल, बीते दिनों से सोशल मीडिया पर रैपिड रेल के एक कोच के अंदर युवक और युवती के कथित फिजिकल रिलेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी को देखते हुए NCRTC ने यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में सही आचरण और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक करने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने का फैसला लिया है.

Read more!

NCRTC चलाएगी अवेयरनेस प्रोग्राम

NCRTC ने रैपिड रेल के कोच के अंदर की घटना से सबक लेते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने का फैसला किया है. NCRTC के प्रवक्ता के अनुसार, इस प्रोग्राम के तहत आने वाले दिनों में रेल में सफर कर रहे यात्रियों को सार्वजनिक परिवहन में शालीन व्यवहार करने, नियमों को फॉलो करने और अन्य तरह की जिम्मेदारियों को लेकर जागरूक किया जाएगा. इस अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत ट्रेन स्टेशनों में, कोचों में और डिजिटल प्लेटफॉम्स पर संदेश दिए जाएंगे.

ये पढ़ें: गाजियाबाद: रैपिड रेल में लड़के-लड़की का फिजिकल रिलेशन वाला वीडियो CCTV सिस्टम से कैसे हुआ लीक? पता चला

यात्रियों से की गई ये अपील

फिलहाल, NCRTC के साथ ही रेलवे के अधिकारियों ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक जगहों पर मर्यादा बनाए रखें. इसके साथ ही किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि ना करें. NCRTC ने कहा कि अगर कोई संदिग्ध चीज या कोई नियमों का उल्लघंन कर रहा है तो इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें. अधिकारियों ने कहा है कि नमो भारत ट्रेन से लाखों यात्री सफर करने हैं. ऐसे में इसकी गरिमा बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है.

क्या था मामला?

दरअसल, नमो भारत ट्रेन के अंदर एक युवक और युवती का कथित फिजिकल रिलेशन बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. ये वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन के आसपास का बताया जा रहा है. पूरी घटना ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. मामले में लोगाें ने युवक और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 2 आशिक और एक महिला! फिर निकाह को लेकर हुए विवाद तो मुस्कान के साथ हुआ खौफनाक खेल

    follow google news